अंतर्राष्ट्रीयफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर बने सही मायनों में मेरा सांसद मेरा अभिमान: गोल्डी आरोडा

मंत्री गुर्जर की सलाह पर मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में सभी अस्पतालों में रिजर्व किए कोरोना के लिए 50 प्रतिशत बैड

गोल्डी आरोडा बोले: संकट की इस घटी में मंत्री श्री गुर्जर की पल-पल की स्थिति पर नजर दर्शाती है कि वही हँ सही मायनों में जन-नेता

देशपाल सौरोत/देश आजतक ब्यूरो
फरीदाबाद, 22 मार्च। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी आरोडा ने कहा है कि कोरोना काल में फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर जी सही मायनों में -मेरा सांसद मेरा अभिमान- बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुर्जर जहां 36 बिरादरी के नेता बनकर सही मायनों में फरीदाबाद के विकास पुष्ष बनकर उभरे हैं वहीं अब फरीदाबाद में तेजी से बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते लोकसभा क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान कराने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी से मांग की थी कि फरीदाबाद के सभी अस्पतालोंं में 50 प्रतिशत बेड कोविड-19 के लिए रखे जाएं। मंत्री श्री गुर्जर की सलाह को मानते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने मंडलायुक्त को आदेश दिए कि फरीदाबाद के सभी हॉस्पिटल मैं 50 प्रतिशत बेड कोविड-19 के लिए रखेंगे। जिससे आज से फरीदाबाद के लगभग 400 बेड वेंटीलेटर व ऑक्सीजन के साथ उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घटी में मंत्री श्री गुर्जर की पल-पल की स्थिति पर नजर दर्शाती है कि वह जन-नेता हैं।

गोल्डी आरोडा ने जताया मुख्यमंत्री मनोहरलाल व केन्द्रीय मंत्री गुर्जर का आभार
जिले के वरिष्ठ युवा भाजपा नेता गोल्डी आरोडा ने कहा है कि वह माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी का इस संकट की घड़ी में फऱीदाबाद में मरीज़ों के लिए कोविड चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button