देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 26 दिसंबर। पलवल के विधायक दीपक मंगला ने एक बार फिर से पलवल को जाम मुक्त करने व गांव-देहात की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने चालू हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले ही दिन जिले में गांव देहात की दूरी कम करने की मांग हरियाणा विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाई है। उन्होंने आगरा कैनाल के साथ पलवल से वाया भिडूकी कोसीकलां तक सडक मार्ग बनाए जाने की मांग पुरेजार तरीके से उठाई है। अगर यह सडक मार्ग बन जाता है तो एक इस इलाके की जीवन रेखा बन जाएगी क्योंकि यह सडक मार्ग एक तरह से बाईपास बन जाएगा जिससे पलवल पूरी तरह से जाममुक्त हो जाएगा।
कहां से कहां तक बनाया जाएगा सडक मार्ग
विधायक दीपक मंगला ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से मांग की कि पलवल के किठवाडी से गांव रसूलपुर, छज्जूनगर, होशंगाबाद, लुलवाडी,अमरोली, अच्छेजा, बाता, खांबी, भैंडोली, भीड़ूकी आदि से होते हुए कोसीकलां तक आगरा कैनाल जाती है उसके साथ साथ पक्का रोड बनाया जाए जिससे पलवल को एक बाईपास जैसी सुविधा मिल जायेगी। इससे पलवल में जाम लगने की समस्या का काफी हद तक निराकरण हो जाएगा। विधायक मंगला ने कहा कि रसूलपुर आरओबी पर पहले से काम चालू है और अगर यह रास्ता बन जाता है तो गांव देहात की दूरी कम होगी। क्योंकि इन इलाकों के गांवों में एक दूसरे की रिश्तेदारी हैं और आना-जाना लगा रहता है जिसके लिए उन्हें पलवल और दूसरे शहरों का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। इस सडक मार्ग से लोगों का एक सीधा रास्ता मिल जाएगा और आवागमन में सुविधा रहेगी और यह रास्ता पलवल विधानसभा व होडल विधानसभा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को जोडऩे में भी सहायक सिद्ध होगा।
सडक मार्ग के लिए यूपी सरकार से ली जाएगी एनओसी
पलवल के विधायक दीपक मंगला द्वारा विधानसभा में उठाई गई इस प्रमुख और बडी मांग पर संज्ञान लेते हुए सदन में ही मौजूद कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश दलाल ने हरियाणा सरकार की ओर से विधायक मंगला को आश्वस्त किया कि इसकी फीजिबिलिटी चैक कराई जाएगी। क्योंकि आगरा कैनाल का स्वामित्व उत्तर प्रदेश सरकार के पास है और उत्तर प्रदेश सरकार से बात करके एनओसी लेकर इस कार्य को पूर्ण कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।