फोटो-बृहस्पतिवार को पलवल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना व पृथला विधायक रघुबीर तेवतिया के नेतृत्व में चुनाव आयोग के विरोध में प्रदर्शन करते कांगे्रसी।
जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने फूंका चुनाव आयोग का पुतला, पृथला विधायक रघुबीर तेवतिया रहे मुख्यरूप से मौजूद
ब्यूरो रिपोर्ट/देशपाल सौरोत
पलवल, 6 नवंबर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधाी द्वारा हरियाणा में वोट चोरी की मुद्दा उठाए जाने के बाद पलवल जिले में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सडक़ों पर आ गई है। बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन पलवल में मीनार गेट चौक पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना के नेतृत्व में जोरदार जन-आक्रोश प्रदर्शन कर चुनाव आयोग का पुतला फूंका गया। इस मौके पर पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने अपने हाथों में वोट-चोर गद्दी छोड लिखित पटिटयां ले रखी थीं। उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत को तथ्यों सहित किया देश के समक्ष उजागर: रघुबीर तेवतिया
इस मौके पर पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत को तथ्यों सहित देश के समक्ष उजागर कर दिया है। लेकिन लेकिन चुनाव आयोग अभी भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अब पूरी तरह से साबित हो गया है कि हरियाणा में लोगों की जनभावनाओं से बनने वाली कांग्रेस की सरकार को चुनाव आयोग से मिलीभगत करके एक प्लानिंग के साथ रोका गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बनी सरकार लोगों के मत से बनी सरकार नहीं है बल्कि लोगों की जन भावनाओं के विपरीत वोट चोरी से बनी सरकार है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह जागरूक हों और कांग्रेस पार्टी का साथ दें।
भाजपा ने जनभावनाओं से किया खिवाड: नेत्रपाल अधाना
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने खुलकर आरोप लगाया कि वोट चोरी एक सुनियोजित फर्जीवाड़ा है। यह मामला चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खडा कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह मामला इसलिए उठा रही है ताकि हरियाणा की जनता समझे कि भाजपा कैसे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में करीब 25 लाख मतदाता फर्जी हैं या तो वे मौजूद नहीं हैं, या डुप्लिकेट नाम हैं, या फिर किसी विशेष परिणाम के लिए डिजाइन किए गए हैं और भाजपा ने पूरी योजना के तहत कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिला में घर-घर जाकर वोट चोरी को लेकर जनता को जागरूक करेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह समझें कि किस तरह से भाजपा उनकी भावनाओं से खेल रही है। यही कारण है कि आज प्रदेश में चहुंओर हाहाकार मचा है। जहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है वहीं मंहगाई व बेरोजगारी की मार से लोगों की कमर ही तोडकर रख दी है। उन्होंने कहा कि वोट चारी से बनी भाजपा सरकार को जनता के समक्ष बेनकाब किया जाएगा।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर पूर्व मंत्री करण दलाल के भतीजे राजीव दलाल, हथीन विधायक इसराईल चौधरी के पुत्र नाजिम, बिजेन्द्र आर्य, भूपेन्द्र नौहवार, डॉ. वीरेन्द्र तेवतिया, विकेश खंडेलवाल, राहित खान, संतराम मेघवाल, सतीश मंडौतिया, देवेन्द्र शर्मा आदि सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
