अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

जजपा की भिवानी रैली में भारी संख्या में होगी महिलाओं की हाजरी : सुनीता भारद्वाज बंचारी

जजपा की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज बंचारी ने महिलाओं को सोंपी जिम्मेदारी

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 5 दिसंबर। जजपा हरियाणा की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज बंचारी ने आगामी 9 दिसंबर को भिवानी में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने दावा किया कि है कि 9 दिसंबर को जजपा के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी जो हरियाणा की राजनीति की दिशा व दशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि इस रैली में प्रदेशभर से लाखों की संख्या में जनसैलाब उमड़ेगा जिसमें महिलाओं की संख्या भी देखने लायक होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल के लिए महिला संगठन सबसे बडी ताकत होता है और हरियाणा की महिलाओं ने अब जजपा के पक्ष में अपनी हुंकार भर दी है जिसका नजारा भिवानी रैली में देखने को मिलेगा। उन्होंने पलवल जिले की महिलाओं से भी भारी संख्या में रैली में शिरत करने की अपील की। प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज आज जिले के बडे गांव बंचारी में महिलाओं की बैठक को संबोधित कर रहीं थी।इस अवसर पर उन्होंने उक्त रैली को कामयाब बनाने के लिए महिलाओं को जिम्मेदारी भी सोंपी
दुष्यंत चौटाला है महिलाओं व युवाओं के हितों के हितैषी: सुनीता भारद्वाज बंचारी
जजपा की महिला प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज बंचारी ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सही मायनों में महिलाओंव युवाओं के हितों के सच्चे हमदर्द साबित हुए हैं। उन्होंने गंठबंधन सरकार के 3 साल में महिलाओं व युवाओं के हितार्थ अनेकों जनकलयाणकारी नीतियों को अम्लीजामा पहनाया है। उन्होंने महिलाओं में जोश भरते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब भी महिलाओं को किसी भी दल के पक्ष में अपनी आवाज को बुलंद किया है तब-तब देश और प्रदेश में बडे परिवर्तन देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिलाएं अब जागृत हो चुकी है तथा वह पहचान चुकी है कि उनके हित के कार्य कौन कर सकता है और केवल दुष्यंत चौटाला ही एकमात्र आस हैं। उन्होंने जजपा गठन के बाद जितने भी वायदे प्रदेश की जनता के समक्ष किए गए थे उप-मुख्यमंत्री ने अपने दस विधायकों के बलबूते पर ही उन्हें पूरा कराने का प्रयास किया है। वे चाहे महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण की बात हो या फिर निजी उद्योगों में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा हो सभी को पूरा कर इतिहास रख गया है। वहीं अब 5100 रुपये पेंशन देने का वादा भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल जिला बृज की संस्कृति से ओत-प्रोत है इसलिए हरियाणा के इस आखरी कौने पर बसे जिले की महिलाएं भी रैली में शिरकत कर अपनी अनौखी छाप छोडेंगी
ये भी रहीं मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर उनके साथ सुश्री आशा, गुलशन, ओमवती व रामवती आदि महिलाएं भी मुख्यरूप से मौजूद थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button