![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/12/6-palwal-1.jpg)
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 6 दिसंबर। असंगठित कामगार और कमर्चारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर पृथला ने कहा है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केवल एक व्यक्ति, नेता या चरित्र नहीं थे, बल्कि बाबासाहेब एक सम्पूर्ण किताब थे, जिसे इतिहास ने स्वयं रचा और समय के हाथों में देकर भारतवासियों को शिक्षा, संगठन और संघर्ष के अद्वितीय अध्याय सिखाए। उन्होंने सदैव पिछड़ों, दलितों और दबे-कुचले लोगों की आवाज बुलंद कर उन्हें उनका अधिकार अधिकार दिलाकर उन्हें समाज की मुख्याधारा से जोडने का काम किया, जिसके लिए बाबा साहेब सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। प्रदेशाध्यक्ष राकेश तंवर मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा के निर्देश पर आज पृथला में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
युवाओं को डॉ. अम्बेडकर के विचारों से अवगत करना ही कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य- राकेश तंवर पृथला
लोगों को संबोधित करते हुए राकेश तंवर पृथला ने कहा कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को उन विचारों से अवगत करना है जिन्होंने भारत के लोकतंत्र को संविधान रूपी नींव पर स्थापित किया था। अंबेडकर जी का योगदान केवल संविधान निर्माण तक ही सीमित नहीं था बल्कि सामाजिक व राजनैतिक स्तर पर भी उन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया। समाज में निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को सामाजिक स्तर पर बराबरी का दर्जा दिलाया तो वहीं राजनैतिक स्तर पर दलितों, शोषितों व महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा प्रदान करने हेतु विधि का निर्माण कर उसे संहिताबद्ध किया। नीति निर्देशक सिद्धान्तो को आकार देने में उनका अथक प्रयास, समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए आरक्षण प्रणाली का सूत्रपात और दलितों के लिए समान अधिकार की आवाज ने उन्हें भारतीय राजनीतिक इतिहास में एक अपूरणीय स्थान दिलाया। इन सिद्धांतों का मुख्य उद्देश्य लोगों के लिए सामाजिक-आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना और भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करना है।
बाबा सहेब के रास्ते पर चलकर लोगों को जागृत कर रहीं हैं कुमारी सैलजा: राकेश तंवर
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश तंवर पृथला ने कहा कि बाबा साहब ने अपने मूल मंत्र में कहा था अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और सचेत रहें शिक्षित बने, संगठित रहें और संघर्ष करें तथा हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा इन्हीं आदर्शों को हरियाणा सहित समूचे देश में आगे बढ़ाने में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी को उनके आदर्शो पर चलते हुए देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।