अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडचंडीगढ़दिल्लीपंजाबफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

देश के सर्वांगीण विकास में पंजाबी समाज के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता: गोल्डी अरोड़ा

सखी सरवर पंजाबी बिरादरी ने किया भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा का किया जोरदार स्वागत

देशपाल सौरोत
फरीदाबाद, 26 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री एवं जिले के प्रमुख समाजसेवी गोल्डी अरोड़ा ने कहा है कि आजादी से लेकर आजतक देश के सर्वांगीण विकास में पंजाब समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पंजाबी समाज मेहनतकश समाज है और पंजाबी समाज नेअपनी महेनत के बल पर ही न केवल फरीदाबाद बल्कि भारत देश को भी एक नई पहचान दिलाने का काम किया है। पंजाबी समाज ने सदैव सरकार व प्रशासन के साथ कड़ी बनकर विकास को प्राथमिकता दी है। श्री अरोड़ा ओल्ड़ फरीदाबाद की पंजाबी धर्मशाला में सखी सरवर पंजाबी बिरादरी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी अमर चौधरी व पारस राय का भी आयोजकों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
पंजाबी समाज के लिए सदां रहुंगा नतमस्तक: गोल्डी अरोडा
भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्होंने पंजाबी समाज के समक्ष अपना सर झुकाकर उन्हें सम्मान देते हुए कहा कि पंजाबी बिरादरी के लोगों की खासियत है कि वह जो भी करते हैं दिल से करते हैं, चाहे व्यापार हो या आपसी प्यार अथवा सामाजिक कार्य या कोई अन्य काम। उन्होंने कहा कि समाजसेवा करना उनका शुरू से ही सपना रहा है और भाजपा जैसी विशाल पार्टी से जुडक़र सामाजिक कार्यो में वह अग्रणी भूमिका निभा रहे हंै। उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद में वृक्षारोपण अभियान चलाया है, और वहां की मुख्य सडकों के आसपास व फुटपाथ पर पेड़ लगा रहे हैं, और उनकी पूरे देखभाल भी की जा रही है। श्री अरोडा ने लोगों से केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की भावनाओं के साथ जुडने की अपील करते हुए कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सही मायनों में फरीदाबाद के विकास पुरूष बनकर उभरे हैं। श्री गुर्जर के प्रयासों से फरीदाबाद-गुरूग्राम रुट पर मेट्रो परियोजना को मंजूरी मिलने से फरीदाबाद के विकास को नई दिशा मिलेगी और यहां व्यापार करने वाले लोगों के लिए उन्नति के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री चौधरी कृष्ण्सपाल गुर्जर जवान के धनी व्यक्ति हैं, वह जो कहते हैं करते हैं तथा श्री गुर्जर के कुशल नेतृत्व में फरीदाबाद जिले में युद्धस्तर पर विकास कार्य चल रहे है।
पंजाबी धर्मशाला भवन की मरम्मत के लिए दिए 2 लाख 11 हजार रूपए
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा ने सखी सरवर बिरादरी द्वारा संचालित पंजाबी धर्मशाला के पुराने जर्जर भवन की मरम्मत के लिए अपनी ओर से 2 लाख 11 हजार रूपए देने की भी घोषणा की।
गोल्डी अरोडा के ऊंचे सपनों को उडान देगी सखी सरवर बिरादरी: ओमप्रकाश डाबर
इस अवसर पर सखी सरवर बिरादरी के चेयरमैन ओमप्रकाश डाबर ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा सहित अन्य आगुंतकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज जिस तरह से अपने सहयोगियों के साथ दल-बल सहित गोल्डी आरोडा आए हैं, उससे प्रतीत होता है इनके जहन में ऊचें सपने हैं तथा इनके दिल में समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्वा है। इसलिए हम विश्वास दिलाते हैं कि सखी सरवर बिरादरी के 600 परिवार उनकी सोच को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छाडेंगे। साथ ही उन्होंने गोल्डी अरोड़ा द्वारा पंजाबी धर्मशाला के लिए सहयोग दिए जाने की भी प्रशंसा करते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। संस्था के प्रधान पवन डाबर ने कहा कि उनकी संस्था श्री अरोड़ा के साथ पूरी तरह खड़ी रहेगी। वह कभी भी एक आवाज देंगे तो उनकी संस्था एवं बिरादरी उनके साथ खड़ी मिलेगी। वहीं उन्होंने धर्मशाला का जिक्र करते हुए का कि सामाजिक कार्यों व ऐसे लोगों के लिए बनाया जा रहा है, जो अपने बच्चों की शादी में होटल या फार्म हाउस का खर्च वहन नहीं कर सकते। वह लोग इस धर्मशाला में धूमधाम से शादी कर सकें।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर पृथ्वी गांधी, डा. देवराज गोगिया, सरजू आहुजा, संजय डुडेजा, धर्मचंद थरेजा, मोहनलाल नासा, नरेंद्र वधवा, महेंद्र वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के सदस्य रंजीत रावल, जुगल किशोर ढींगरा, जयकिशन टूटेजासहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

फोटो: ओल्ड़ फरीदाबाद की पंजाबी धर्मशाला में सखी सरवर पंजाबी बिरादरी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा व प्रमुख समाजसेवी पॉरस रॉय को फूलों के बुक्के देकर स्वागत करते पंजाबी समाज के लोग।
फोटो: ओल्ड़ फरीदाबाद की पंजाबी धर्मशाला में सखी सरवर पंजाबी बिरादरी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा व प्रमुख समाजसेवी पॉरस रॉय को फूलों के बुक्के देकर स्वागत करते पंजाबी समाज के लोग। साथ हैं प्रमुख समाजसेवी अमर चौधरी।
फोटो: सखी सरवर पंजाबी बिरादरी द्वारा ओल्ड़ फरीदाबाद की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित स्वागत समारोह में
समाज की ओर से भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा का समर्थन के ऐलान करने पर हाथ जोडकर उनका अभिवादन करते गोल्डी अरोडा व तालियां बजाकर समर्थन करते समाज के लोग।
फोटो: सखी सरवर पंजाबी बिरादरी द्वारा ओल्ड़ फरीदाबाद की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित स्वागत समारोह में
समाज के लोगों के साथ खडे भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button