फोटो: रविवार को पलवल के अम्बेडकर पॉर्क में दलित समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत को स्मृति चिन्ह़ देकर सम्मानित करते हुए समाज के लोग।
ब्यूरो/देश आजतक
पलवल, 11 जुलाई। कोरोना महामारी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर यहां अलीगढ़ रोड स्थित साल्लगढ़ के अंबेडकर पार्क में रविवार को दलित समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जहां महिला पुलिसकर्मियों के उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं कोरोना काल में कोरोना वारियर्स के रूप में निष्पक्ष पत्रकारिता के रूप मेें उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ देशपाल सौरोत, टोल टीवी व खबरें अभी तक न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ दिनेश सहरावत, दैनिक जागरण के संवाददाता कुलबीर चौहान व गुडग़ांव मेल की ब्यूरो चीफ श्रीमती वीणा सौरोत को भी समाज की ओर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पलवल महिला पुलिस थाना इंचार्ज रेखा देवी अपनी पुलिस टीम के साथ मुख्यरूप से मौजूद रहीं। जबकि कार्यक्रम का आयोजन दलित समाज के वरिष्ठनेता एवं इनेलो अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उदय सिंह बढऱाना, भजनलाल, प्रहलाद इंस्पेक्टर, धर्मवीर टेलर, बबलू के अलावा महिलाओं में सौमोती, श्यामा, कश्मीरी, शांति, उर्मिला, रेवा आदि मौजूद थे वहीं मंच संचालन प्रहलाद इंस्पेक्टर द्वारा किया गया।
कोरोना योद्धाओं के अभूतपूर्व योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई में कोरोना योद्धाओं के अभूतपूर्व योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। जिस तरीके से इन योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की है, वह अति प्रशंसनीय है।
अभी भी कोरोना महामारी से सचेत रहने की जरूरत: रेखा, एसएचओ महिला थाना
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पलवल महिला पुलिस थाना इंचार्ज रेखा देवी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हम सभी को सचेत रहना चाहिए। कोरोना के मामले जिले में बेशक कम हुए हैं। लेकिन कोरोना हमारे बीच से गया नहीं है, इसलिए सभी कोरोना नियमों का पालन करें।


