लोगों की आशाओं को निराशा में बदल गया हरियाणा का बजट: राकेश तंवर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश तंवर ने बटज को बताया नीरस
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

ब्यूरो रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 मार्च। कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के सदस्य एवं असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर पृथला ने नायब सैनी द्वारा वित्त मंत्री के रूप में हरियाणा विधानसभा में पेश किए गए बजट को पूरी तरह से नीरस बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट पूर्णरूप से विफल सरकार का विफल बजट हैँ, जिसने हर वर्ग को निराश किया है।
बजट से नहीं होगा किसी वर्ग को लाभ: राकेश तंवर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोकश तंवर ने कहा कि लोगों को आशा थी की नई सरकार लोगों की भलाई के लिए नया बजट लाएगी लेकिन सरकार के वही झूठे और खाखले वायदे ही दिखाई दिए बजट भाषण भी बार-बार केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लेने तक ही सीमित रहा है इससे हरियाणा वासियों का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के इस पहले बजट से प्रदेश की जनता को बहुत आशाएं थीं लेकिन बजट ने लोगों की आशाओं पर पानी फेर दिया है। पहले बजट होने की वजह से कम से कम घोषणा में ही सही, उसे इसबार महंगाई, बेरोजगारी, बेतहाशा टैक्स और आर्थिक मंदी से कुछ राहत मिलेगी। लेकिन सरकार ने जनता की उम्मीदों को तार-तार कर दिया।