हर वर्ग के लिए लाभकारी होगा नायब सैनी का पहला बजट: दीपक मंगला
पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने बजट को बताया मन-मोहनी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 17 मार्च। पलवल के पूर्व विधायक एवं भाजपा हरियाणा के पूर्व प्रदेश महामंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनैतिक सचिव रहे दीपक मंगला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा वित्तमंत्री के रूप में हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए पहले बजट को हरियाणा के कल्याण का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही बजट में प्रदेश का खजाना आम जनता के कल्याण के लिए खोल दिया है। बजट में किसानों, युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ व महिलाओं के हितार्थ बडे ऐलान किए गए हैं।
बजट हर दृष्टि से रचनात्मक: दीपक मंगला
पूर्व विधायक दीपक मंगला ने कहा कि बजट हर दृष्टि से रचनात्मक है जो हरियाणा को एक नंबर का राज्य बनाने में अग्रसर रहेगा। उन्होंने बजट को जनहितैषी करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ‘हरियाणा-एक, हरियाणवी-एक’ के नारे को चरितार्थ करते हुए बजट में सभी क्षेत्रों व सभी वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रखा है जिससे हरियाणा प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छूएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने वायदे को पूरा करते हुए महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने का वायदा किया है जिससे प्रतिमाह महिलाओं को 2100 रुपए की आर्थिक सहायता राशि मुहैया करवाई जाएगी, इसके लिए वित्त वर्ष 2025-26 में पांच हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं बजट में बिल्डरों, उद्योगपतियों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों के लिए भी काफी कुछ है और कुल मिलाकर इस बजट को प्रदेश की जनता का मन मोहने वाला बजट कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।