
फोटो-केबीनेट मंत्री विपुल गोयल और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली सिटी प्रेस क्लब के पत्रकरों को स्कूटी भेंट करते हुए।
‘ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद’ अभियान में पत्रकारों को वितरित की स्कूटी, पहले भी बांट चुके हैं लैपटाप
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर। सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद, जिला फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा और दिल्ली एनसीआर सहित देश का पहला ऐसा पत्रकार संगठन बन गया है जो अपने संगठन के पत्रकारों के हितार्थ कार्य कर रहा है। क्लब ने संगठन से जुड़े पत्रकारों को स्कूटी वितरित कर पत्रकारिता के जगत में एक नया क्रीतिमान स्थापित किया है। इससे न केवल पत्रकारों को खबरें संग्रह करने के लिए आने-जाने में बडी सुविधा मिलेगी वहीं ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद’ अभियान को भी बहुत बडा बल मिलेगा। सभी पत्रकार सदस्यों को इलेक्ट्रिक स्कूटी वितरित की गई हैं कि जिससे फरीदाबाद को प्रदुषणमुक्त करने में पत्रकार भी अपनी अहम भूमिका का निर्वहण कर सकें। यह पहला अवसर नहीं है जब इस संगठन ने अपने पत्रकार साथियों को स्कूटी जैसा बडा वाहन भेंट किया है इससे पहले भी संगठन अपने सभी पत्रकारों को लैपटाप बांट चुका है, जिससे कि संचार क्रांति के इस युग में पत्रकार अपनी खबरों को आनलाईन भेज सकें।
केबिनेट मंत्री विपुल गोयल व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली के हाथों वितरित हुई स्कूटी
एफआईए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहकर पहले चरण में 18 पत्रकारों को इलेक्ट्रिक स्कूटी की चाबी प्रदान की गई। और केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने स्वयं स्कूटी चलाकर सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद केे ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद’ अभियान की खुलकर तारीफ की। उन्होंने भी क्लब को 11 लाख रूपये देने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में एफआईए के पदाधिकारी, जिसमें प्रमुख राज भाटिया, पूर्व प्रधान बी. आर. भाटिया, सुनील गुलाटी व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी जैसे बडे व्यक्तित्व भी मौजूद रहे।
पूर्व में पत्रकारों को बांट चुके हैं लेपटॉप
बता दें कि पूर्व में केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद को अपने मंत्री कोष से 21 लाख रूपये दिए थे। जिसके बाद क्लब ने उस राशी का सदुपयोग करते हुए पहले चरण में अपने 18 सदस्यों को स्कूटी भेंट कर मंत्री द्वारा दी गई राशी की सही सदुपयोग कर पत्रकारों के हितार्थ कार्य किया है, अभी दूसरे चरण में क्लब के शेष सदस्यों को भी स्कूटी वितरित की जाएगी जबकि इससे पूर्व हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रही श्रीमती सीमा त्रिखा ने भी सिटी प्रेस क्लब को 21 लाख रूपये की राशी प्रदान की भी जिससे क्लब के सभी सदस्यों को लैपटाप वितरित किए गए थे।
क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों की पत्रकार हितैषी सोच
इस कार्य के लिए सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल, कार्यकारी प्रधान नवीन धमीजा, महासचिव राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज मंडल, पूर्व में महासचिव संजय कपूर व संरक्षक उत्तमराज की बडी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जिनके प्रयासों से पत्रकारों के हितार्थ निर्णय लिए गए हैं। खास बात यह है कि मंत्रियों द्वारा दी गई लाखों रूपये की ग्रांट को क्लब के उक्त वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिवाली मिलन या दूसरे कार्यक्रमों पर खर्च न करके पत्रकारों व फरीदाबाद के हितार्थ कार्य में खर्च किए गए हैं जिसके लिए क्लब के उपरोक्त सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। यहां यह भी गौरतलब हैं कि पूर्व में दिपावली मिलन समारोह के आयोजन पर स्वयं क्लब के प्रधान बिजेन्द्र बंसल ने अपने तरफ से खर्च करके संगठन के पैसों का दुरूपयोग न करके सही नेतृत्व का परिचय दिया है जिसकी चहुंओर तारीफ भी होती है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए सिटी प्रेस क्लब की पहल सराहनीय- विपुल गोयल
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का कहना है सिटी प्रेस क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जो पहल की है, वह सराहनीय है। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की।
सिटी प्रेस क्लब का कार्य सकारात्मक और प्रशंसनीय- राजीव जेटली
वहीं, मुख्यमंत्री केे मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने इस कदम को सकारात्मक और प्रशंसनीय बताते हुए पत्रकारों को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
भविष्य में भी आयोजित होंगे ऐसे कार्यक्रम- बिजेन्द्र बंसल
प्रधान बिजेंद्र बंसल ने कहा कि यह पहल शहर में स्वच्छता और हरित पहल को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
पर्यावरण के प्रति जागरूक्ता व दैनिक आवागमन में भी पत्रकारों को मिलेगी- नवीन धमीजा/राजेश शर्मा
सिटी प्रेस क्लब के कार्यकारी प्रधान नवीन धमीजा एवं महासचिव राजेश शर्मा ने इस कार्यक्रम को पूर्ण शहर को स्वच्छ बनाने और हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। स्कूटी वितरण के माध्यम से पत्रकारों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उनके दैनिक आवागमन में भी सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने इस सफल कार्य के लिए सभी का धन्यवाद भी व्यक्त किया है।
