फोटो-पलवल के सरस्वमी महिला कॉलेज में आयोजित एमडी यूनिवर्षिटी के जोनल यूथ फैब्विल का शुभारंभ करते पूर्व विधायक दीपक मंगला, साथ हैं कॉलेज प्रधान अतुल मंगला।
एमडी यूनिवर्षिटी के जोनल यूथ फेस्टिवल का पलवल के सरस्वती महिला कॉलेज में भव्य शुभारंभ, 38 कॉलेजों के1000 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
देशपाल सौरोत/ब्यूरो रिपोर्ट
पलवल, 3 नवंबर। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव रहे पलवल के पूर्व विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री दीपक मंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्य किया है,चाहे बात बिना खर्ची, बिना पर्ची के नौकरियां देने की हों, या फिर युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं शुरू करने की। आज हरियाणा का युवा केवल नौकरी पाने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी बन चुका है। युवा की जिम्मेदारी है कि वे ठान लें, देश और समाज के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता बने। क्योंकि युवा पीढ़ी ही विकसित भारत का संकल्प पूरा सकती है। पूर्व विधायक श्री मंगला सोमवार को पलवल के सरस्वती महिला महाविद्यालय में आयोजित एमडी यूनिवर्षिटी के जोनल यूथ फैस्टिवल के उदघाटन अवसर पर अध्यक्षीय भाषण दे रहे थे।
ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
समारोह के उद्घाटन अवसर पर पलवल जिले के डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एडीसी जयदीप, सिटी मैजिस्ट्रेट अप्रितम सिंह, डीएसपी मनोज व सीएमओ डॉ. सतींद्र वशिष्ठ भी मुख्यरूप से मौजूद रहे। वहीं हरियाणा के अतिरिक्त महाधिक्ता एवं सरस्वती महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष अतुल मंगला भी विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं इस अवसर पर प्राचार्य डॉ, वंदना त्यागी, महृषि दयानंद विश्विद्यालय रोहतक के पदाधिकारी डॉ.प्रताप राठी, डॉ समशेर सिंह अहलावत व डॉ सुनील शर्मा, आयोजन सचिव डॉ. सविता मनचंदा, श्रीमती अमिता गुप्ता, विमल कुमार, महेंद्र कालरा तथा प्रबंधन समिति से अनिल मोहन मंगला, हेमचंद मंगला, यशपाल, तरुण गर्ग, पवन अग्रवाल, दिनेश मंगला, डॉ. अलका शर्मा व श्रीमती शशि मंगला भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।
फैस्टिवल में पहले दिन क्या-क्या हुआ
इस फैस्टिवल में फरीदाबाद-झज्जर जोन क्षेत्र के 38 महाविद्यालयों के लगभग 1000 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। लगातार 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिन 20 प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में ग्रुप डांस, जनरल कोरियोग्राफि, हरियाणवी स्किट,माइम, ग्रुप सॉग, संस्कृत नाटक,शास्त्रीय नृत्य, गीत/ गजल, भजन,लोक गीत, ऑन द स्पॉट पेंटिंग,कविता पाठ (हिन्दी, अंग्रेजी, ऊर्दू) क्ले मॉडलिंग,कार्टूनिंग,संस्कृत भाषण,श्लोक उच्चारण, मिमिक्री,शास्त्रीय संगीत वोकल/इंस्ट्रूमेंट व अन्य शामिल हुई। प्रतियोगिता के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार व भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
युवा महोत्सव छात्र-छात्राओं में प्रतिभा, ऊर्जा और नवाचार को मंच प्रदान करने का माध्यम: दीपक मंगला
पूर्व विधायक दीपक मंगला ने कहा कि जोनल स्तर का यह युवा महोत्सव छात्र-छात्राओं में प्रतिभा, ऊर्जा और नवाचार को मंच प्रदान करने का माध्यम है। उन्होंने प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनांए भी दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने क्षेत्र की सांस्कृतिक जीवंतता को प्रदर्शित करते हुए असाधारण कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

फोटो- पलवल के सरस्वती महिला कॉलेज में आयोजित एमडी यूनिवर्षिटी के जोनल यूथ फैस्टिवल का शुभारंभ करते पूर्व विधायक दीपक मंगला, साथ हैं कॉलेज प्रधान अतुल मंगला।
