 
        फोटो-पृथला में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते वरिष्ठ नेता राकेश तंवर व श्रीमती रेणु तंवर।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. चौधरी दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर पृथला में कार्यक्रम आयोजित
देशपाल सौरोत/ब्यूरो रिपोर्ट
पलवल,30 अक्तूबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य रहे पृथला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश तंवर के संयोजन में बृहस्पतिवार को पृथला स्थित कार्यालय पर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. चौधरी दलबीर सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलते हुए गरीब व कमेरे वर्ग के हितार्थ कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रेणु तंवर द्वारा किया गया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश तंवर ने कहा कि स्व. चौधरी दलबीर सिंह का समस्त जीवन हरियाणा के हर वर्ग के व्यक्ति के हितार्थ रहा है तथा हम-सब के लिए प्रेरणादायक है। आज उनकी पुत्री कुमारी सैलजा उनके सपनों को साकार कर रही हैं तथा अपने पिता के बताए मार्ग पर चलते हुए न केवल हरियाणा बल्कि समूचे देश में आम, गरीब, किसान, युवा, महिला, मेहनतकश, दलित, पिछडों की आवाज को बुलंद कर रही हैं। कुमारी सैलजा ने जहां केन्द्रीय मंत्री रहते हुए ईमानदारी की मिशाल पेश की वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती प्रदान की वहीं आज राष्ट्रीय महासचिव व कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की सदस्य तथा सिरसा की सांसद रहते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहीं हैं। इसी का परिणाम है कि आज हरियाणा के जन-जन में कुमारी सैलजा वास करतीं है और वह दिन दूर नहीं जब वह प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनकर हर जन के हितार्थ के लिए कार्य करेंगी।
स्व. चौधरी दलबीर सिंह का समस्त जीवन हरियाणा के हर वर्ग के व्यक्ति के हितार्थ रहा है तथा हम-सब के लिए प्रेरणादायक: राकेश तंवर
वरिष्ठ नेता राकेश तंवर ने कहा कि स्व. दलबीर सिंह पर शुरू से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पंडित जवाहरलाल नेहरू का काफी प्रभाव रहा। वे गांधीवादी विचारधारा व पंडित नेहरू की विचारधारा का अनुसरण करते थे। उन्होंने इन वचारधाराओं का समन्वय अपने राजनीतिक जीवन में भी बखूबी किया। स्व. चौधरी दलबीर जी को हम अब देख तो नहीं सकते, लेकिन उन्हें महसूस कर सकते हैं, आज के हरियाणा में हर उस जगह चौधरी दलबीर जी उपस्थित हैं जहां अन्याय पर न्याय की जीत होती है, हर उस गरीब के घर आज भी होते हैं जहां उसके अधिकार मिल रहे हैं और जिस पीढी में मैं भी शामिल हूँ, उस पीढी को संघर्ष करने की प्रेरणा चौधरी दलबीर के जीवन से मिली है। हम उनकी पुण्यतिथि पर न केवल याद करते हैं बल्कि अपने राजनैतिक क्षेत्र में उनको अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा जी ने भी स्व. दलबीर सिंह जी के आदर्शों को हु-ब-हु अपनाया और आज सैलजा जी के व्यव्हार में उनकी सोच में चौधरी दलबीर सिंह जी हमें मिल जाते हैं।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर सतपाल वशिष्ठ, सरजीत पहलवान, सतबीर चौधरी, जयसिंह तंवर, हरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र रंगला, किरणपाल सिंह, विक्रम सिंह व धर्मेन्द्र गुर्जर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

 
                         
               
         
         
        