 
        फोटो-गांव सेलौटी में आयोजित स्वागत सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना।
ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ सेलौटी में ग्रामीणों ने दिया कांग्रेस जिलाध्यक्ष को अपना समर्थन
देशपाल सौरोत/ब्यूरो रिपोर्ट
पलवल, 28 अक्तूबर। जिला कांग्रेस कमेटी पलवल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना का जिला के गांवों में लगातार स्वागत समारोहों का आयोजन कर उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। इसी कडी में जिले के गांव सेलौटी में भी एक स्वागत समारोह का आयोजन कर उनका जोरदार स्वागत कर अपने खुले समर्थन का ऐलान किया गया। इस मौके पर ग्रामवासियों ने उनका पगडी बांधकर व फूलमालाओं से सामूहिक रूप से भव्य स्वागत किया वहीं उन्हें गांव की सीमा से सभास्थल तक ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ एक जुलूस की शक्ल में लाया गया। समारोह में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लोगों को झूठ व जुम्लों के भ्रमजाल में फंसा रहा भाजपा- नेत्रपाल अधाना
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की यह सरकार केवल झूठे वादों और झूठे प्रचार पर टिकी हुई है। वोट चोरी से बनी हुई सरकार है जनता के भरोसे को तोड़ रही है। इसलिए आने वाले समय में इन झूठे जुम्लेबाजों को अपनी वोट की ताकत का एहसास कराने का समय भी बहुत जल्द आपके सामने आएगा। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सत्ता में लौटेगी, और हम सब मिलकर जनता की सेवा व विकास के लिए काम करेंगे।
बेरोजगारी व मंहगाई की मार ने लोगों की तोडी कमर- नेत्रपाल अधाना
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, वहीं सभी गावों की सडक़ें टूटी पड़ी हैं, जिससे आम जनता परेशान व दुखी है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है वहीं अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। बढ़ती मंहगाई ने आम जनता की कमर ही तोड दी है, किसान कर्ज के बोझ के तले दबता जा रहा है।
कांग्रेस ही कर सकती है लोगों का भला: नेत्रपाल अधाना
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने लोगों को आश्वास्त किया कि उपरोक्त्त सभी समस्याओं का निदान केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की नीतियों से जुड़ें और एक मज़बूत, न्यायपूर्ण और जनहितैषी सरकार के गठन के लिए साथ आएं।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहित खान, पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष सतीश मंडोतिया, ब्लॉक मेंबर बीरी पहलवान, पूर्व सचिव संतराम मेघवाल, असगर खान, कुलदीप बैंसला, नरेंद्र चेची, चौधरी जगमाल, दयाराम छावड़ी (बल्लू), प्रताप छाबड़ी, श्यामवीर पहलवान, नरेश, ज्ञान, मनोज, यशवीर, विजयपाल, मोहित और रणबीर नेताजी आदि अनेकों मुख्यरूप से मौजूद थे।

फोटो-गांव सेलौटी में आयोजित स्वागत सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना के समक्ष गांव की समस्याएं रखते युवा।

 
                         
               
         
        