फोटो-पलवल में निकाली गई विकसित भारत पदयात्रा का नेतृत्व करते केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला व विधायक हरेन्द्र रामरतन व अन्य।
केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बोले- विकसित भारत के शिल्पकार बन रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
देशपाल सौरोत/ब्यूरो रिपोर्ट
पलवल, 24 नवंबर। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में सोमवार को पलवल में निकाली गई विकसित भारत पदयात्र में लोगों को हुजूम उमड पडा। जिले के लोगों में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रति खासा लगाव देखने को मिला और जिलेभर से आए हजारों की संख्या में लोग उनके नेतृत्व में इस पद-यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान लोगों का जोश देखने लायक था और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री नायब सैनी व पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडी ले रखी थी जिसने वातावरण को पूरी तरह से देशभक्ति मय बना दिया। वहीं आयोजन स्थल पर राष्टï्रीय एकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर सहित अन्य अतिथियों ने हस्ताक्षर कर प्रतिभागिता की। साथ ही सेल्फी प्वाईंट पर लोगों ने खूब सेल्फी खिंचवाई। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत तथा सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। समारोह में नशामुक्ति के साथ स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी दिलाया।
लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विकसित भारत पदयात्रा
केन्द्रीयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को पलवल में लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विकसित भारत पदयात्रा का नेतृत्व करने पहुंचे थे। इसके समापन अवसर पर नेताजी सुभाष चंद बोस इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक विशाल सभा का भी आयोजन किया गया। इससे पूर्व उन्होंने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्घासुमन अर्पित कर शहर के कमेटी चौक से शुरू हुई इस विकसित भारत पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका नेतृत्व उन्होंने स्वयं अपने हाथों में तिरंगा लेकर किया। यह पदयात्रा अग्रसेन चौक मीनार गेट से होकर ओल्ड सोहना रोड गुरूद्वारा से होते हुए, आगरा चौक से नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पहुंची जहां भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
उनके साथ मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला, होडल के मौजूदा विधायक हरेन्द्र रामरतन, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन उमेश गुदराना, भाजपा किसान मोर्चा गुडग़ांव के सह-प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, शीशपाल कड्डन, भगत सिंह घुघेरा, डॉ. हरेंद्रपाल राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सौरोत, वीरपाल दीक्षित, महेन्द्र भडाना सहित जिले के डीसी डॉ. हरिश वशिष्ठ, एसपी वरूण सिंगला, एसडीएम ज्योति, डीवाईओ प्रियंका, डीईओ अशोक बघेल आदि गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी मौजूद थे।
आधुनिक विकसित भारत के शिल्पकार हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: कृष्णपाल गुर्जर
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक विकसित भारत के शिल्पकार हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में सहयोगी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता के लिए बहुत परिश्रम किया ठीक इसी प्रकार के विकसित भारत के स्वप्र को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दिन-रात जुटे हुए हैं। यही कारण है कि आज जहां देश विकास की रफ्तार पकड रहा है वहीं मोदी के नाम का डंका विश्व में बज रहा है। जिससे भारत देश का गौरव निरंतर बढ़ रहा
वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनायेेंगे: कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनायेेंगे। इसके लिए बहुत जरूरी है कि युवा शक्ति सही मार्ग पर चले, जिसमें नशामुक्ति प्राथमिक आवश्यकता है। नशे से युवाओं का शारीरिक और मानसिक पत्तन होता है, जिससे देश के विकास के मार्ग में भी बाधा उत्पन्न होती है। आज हमको संकल्प लेना होगा कि देश को नशामुक्त भारत बनायेंगे। उन्होंने पदयात्रा में शामिल हजारों की संख्या में जुटे लोगों व विशेष रूप से युवा शक्ति का आभार भी व्यक्त किया कि उन्होंने यात्रा में शामिल होकर देश की एकता एवं अखंडता के प्रति विश्वास को मजबूती प्रदान की है।
पलवल के असल विकास पुरूष बन गए हैं कृष्णपाल गुर्जर: दीपक मंगला
इस मौके पर पलवल के पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकर दीपक मंगला ने कहा कि विकसित भारत पदयात्राएं राष्टï्र की एकजुटता का संदेश देती हैं। इससे हमें अपने महापुरूषों-शहीदों के बलिदान को स्मरण करने का मौका मिलता है। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि वे सशक्त एवं विकसित राष्टï्र के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को पलवल जिले का असल विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने पलवल के विकास को नई ऊंचाई प्रदान की है।
समूचे लोकसभा क्षेत्र को विकाित बनाने में जुटे केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर: हरेन्द्र रामरतन
इस मौके पर होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन ने भी अपने संबोधन में युवाओं से देशभक्ति की भावना जागृत करने व नशाखोरी से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल जिले में दिल खोलकर विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समूचे देश को विकासित करने में जुटे हुए हैं इीक उसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समूचे लोकसभा क्षेत्र को विकसित बना रहे हैं।


