फोटो-केआरएमयू में आयोजित कलाम कॉन्क्लेव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करतीं एसबीएएस की डीन प्रो. मीना भंडारी व कार्यक्रम की सह-आयोजक डॉ.दिव्यांशी मंगला।
केआरएमयू में आयोजित कलाम कॉन्क्लेव में विभिन्न विश्वविद्यालयों के 136 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
देशपाल सौरोत/ब्यूरो रिपोर्ट
पलवल, 25 नवंबर। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस क्लब द्वारा मंगलवार को कलाम कॉन्क्लेव–इंटर-यूनिवर्षिटी साइंस इनोवेशन फेयर-2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुल 136 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में मॉडल प्रेजेंटेशन, नुक्कड़ नाटक, फूड स्टॉल तथा हैंडवर्क स्टॉल जैसे विविध आकर्षणों ने आगंतुकों का मन मोहा। कार्यक्रम का शुभारंभ केआरएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. राहुल शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एसबीएएस की डीन प्रो. मीना भंडारी ने पुरस्कृत किया जबकि सफल संचालन डॉ. दिव्यांशी मंगला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 450 से अधिक दर्शकों ने भाग लिया।
कलाम कॉन्क्लेव ने छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता और नवाचार को भी प्रदान किया सशक्त मंच: डॉ. दिव्यांशी मंगला
इस भव्य कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. दिव्यांशी मंगला ने कहा कि कलाम कॉन्क्लेव ने न केवल छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया, बल्कि उनकी रचनात्मकता और नवाचार को भी एक सशक्त मंच प्रदान किया। प्रदर्शनी में लाइव डेमो, इंटरैक्टिव मॉडल और नए वैज्ञानिक विचारों को प्रस्तुत किया गया, जो डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की उस सोच को दर्शाते हैं जहां विज्ञान युवाओं को सशक्त बनाता है। के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय आगे भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को बढ़ावा देता रहेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
