फोटो-पलवल के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में में आयोजित राज्य-स्तरीय एलुमनी मीट में मौजूद प्रतिभागियों को सम्मानित करते पलवल के डीसी डॉ. हरीश वशिष्ट, प्रधान संदीप तेवतिया, योगेश तेवतिया व अन्य।
6 राज्यों से एलुमनी सहभागिता के लिए पहुंचे पलवल नवोदय
ब्यूरो रिपोर्ट/देशपाल सौरोत
पलवल, 19 जनवरी। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर में आयोजित राज्य-स्तरीय एलुमनी मीट उस समय राष्ट्रीय स्वरूप में परिवर्तित हो गई जब विद्यालय के प्रांगण में छह राज्यों से एलुमनी सहभागिता के लिए पहुंचे। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पुणे, दिल्ली एवं जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा एलुमनी एसोसिएशन के पूर्व विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त हरीश वशिष्ठ ने की जो स्वयं नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र हैं, वहीं इस मौके पर उत्तराखंड राज्य की परेला विधानसभा के विधायक दुर्गेश पाल के अलावा कर्नल अमिताभ भारद्वाज, जम्मू-कश्मीर से विंग कमांडर जे.एल. गुप्ता, दिल्ली भाजपा कार्यालय के प्रभारी कैलाश अग्रवाल, उप-निदेशक बागवानी दीपक धत्तरवाल सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए पूर्व छात्र एवं पूर्व नवोदय शिक्षक अतिथियों का हरियाणा कला परिषद द्वारा भेजी गई नगाड़ा पार्टी एवं बैंड पार्टी के माध्यम से पारंपरिक स्वागत किया गया वहीं कार्यक्रम के शुभारंभ पर बृज नट मंडली के कलाकारों ने मंच से मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।
नवोदय विद्यालय प्रतिभा सृजन की खान: हरीश वशिष्ठ
जिला के उपायुक्त हरीश वशिष्ठ ने अपने संबोधन में नवोदय विद्यालयों को प्रतिभा सृजन का सार्वभौमिक केंद्र करार देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन वर्तमान विद्यार्थियों को भी मार्गदर्शन एवं परिश्रम की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालयों ने ग्रामीण प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने पूर्व छात्रों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व विद्यार्थियों द्वारा 51 यूनिट रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी परिचय दिया गया।
नवोदय परिवार पलवल ने किया स्वागत
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत संबोधन प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नवोदय परिवार पलवल के जिला संयोजक संदीप तेवतिया द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरी अपनी अनौखी छटा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत पटना (बिहार) से आए कलाकार रैंबो मुखिया ने अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे सभी अतिथि झूम उठे। इसी क्रम में नवोदय की पहचान को समर्पित विशेष गीत मैं नवोदय बोल रहा हूं का भव्य शुभारंभ किया गया। गायक राजेश बंसल की भावपूर्ण गायकी ने ऐसा वातावरण रच दिया कि उपस्थित सभी श्रोताओं के रोम-रोम में नवोदय के प्रति गर्व और भावनाएं जाग उठीं और पूरा परिसर तालियों की गूंज से भर गया। कार्यक्रम की संपूर्ण मंचीय गरिमा, सांस्कृतिक अनुशासन एवं संचालन में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार बृजमोहन शर्मा का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक प्रस्तुति में सक्रिय सहभागिता निभाई, स्वयं भी गीत प्रस्तुत किए।
ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर नवोदय परिवार पलवल से संदीप तेवतिया, नरेंद्र बैंसला, हरेंद्र तेवतिया, योगेश तेवतिया, ब्रजमोहन भारद्वाज, रजनीश शर्मा, साहब सिंह, विनोद पाहिल, संजय कुमार, देवेंद्र चौहान, राजेश पायलट, राजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, सुनील बैनीवाल व संगम आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
