
फोटो:- श्रीमती गीता सौरोत, जिला सचिव भाजपा एवं प्रभारी औरंगाबाद मंडल।
वीणा सौरोत
पलवल,15 जून। भारतीय जनता पार्टी की जिला सचिव श्रीमती गीता सौरोत को औरंगाबाद मण्डल का प्रभारी नियुक्त नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति मंगलवार को जिला भाजपा संगठन के विस्तार में जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया द्वारा जारी की गई सूची में की गई है। गीता सौरोत नेशनल योग गोल्ड़ मैडलिस्ट हैं तथा जनाचौली-आलूका की सरपंच रहते हुए प्रदेश के महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा 2 बार हरियाणा स्तर पर सिक्स स्टार पंचायत सरपंच अवार्ड व एक बार महिला शक्ति अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी संगठन में जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगी।