
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद, 8 मार्च। प्राख्यात कवियत्री प्रोफेसर डॉ. प्रतिभा चौहान को बेस्ट परफॉर्मेर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. प्रतिभा को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में नारी सशक्तीकरण, लैंगिक समानता, महिला उद्यम, छात्राओं के रोजगार परक कौशल विकास कार्यों के लिये सम्मानित किया गया है। बेस्ट परफॉर्मेर का यह अवार्ड अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ग्लोबल इनटलेकचुअल फोरम ने प्रदान किया है।
डॉ प्रतिभा चौहान ने धन्यवाद करते हुए कहा कि वो आगे भी समाज में अपने लेखन, व्याख्यानो व शिक्षण के माध्यम से समान व स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँगी।
