केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा से बोले सुरेन्द्र तेवतिया अपने आपको लावारिस महसूस कर रहा है पृथला क्षेत्र, यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करवाओ
भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया द्वारा आयोजित पृथला क्षेत्र के होली मिलन समारोह में उमड़ा लोगों का जनसैलाब

पृथला क्षेत्र के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी: कृष्णपाल गुर्जर
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद। रविवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव मच्छगर में आयोजित होली मिलन समारोह में उमडे लोगों के जनसैलाब से भाव-विभोर हो कार्यक्रम के आयोजक पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने मंच पर मौजूद केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा से बोले कि अपने आपको लावारिस महसूस कर रहा है पृथला क्षेत्र, यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करवाओ। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा जी आप इस क्षेत्र की सुध लो और यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करवाओ, आप इस क्षेत्र की सुध लो और यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करवाओ, जिससे कि लोगों को वह सभी मूलभ्ूात सुविधाएं उपलबध हो सके, जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और उनके हर सुख-दुख में वह सदैव अपनी भागेदारी निभाएंगे और एक लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र की सेवा करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि उनके एक आह्वान पर पूरे पृथला क्षेत्र के कोने-कोने से आई सरदारी, मातृशक्ति को वह नमन करते हैं और इतनी बड़ी संख्या में आकर जो मान सम्मान उन्होंने उन्हें दिया है, उसके लिए वह और उनका परिवार सदैव उनके ऋणी रहेगा।
बता दें कि रविवार को मछगर में भाजपा के वरिष्इ नेता सुरेन्द्र तेवतिया ने क्षेत्र के लोगों का होली मिलन कार्यक्रम रखा था जिसमें इलाके से बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्यअतिथि व हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में श्री तेवतिया द्वारा उनका फूलमालाओं व पटका पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान केपी तेवतिया, पार्षद कपिल डागर आदि भी मुख्यरूप मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी दुनिया में जमकर हो रही प्रशंसा: कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में कोरोना महामारी का मुकाबला जिस खूबसूरती के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है, पूरी दुनिया में उसकी जमकर प्रशंसा हो रही है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता और दूरदृष्टी के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज दो साल बाद ऐसा अवसर आया है, जब हम सब लोग बिना किसी दूरी के साथ बैठे है और यह बहुत ही हर्ष का विषय है। श्री गुर्जर ने कहा कि मोदी-मनोहर के नेतृत्व वाली सरकार फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का समुचित विकास करने में जुटी है, बात चाहे लोगों की बिजली, पानी, सडकें व गलियां पक्की करवाने जैसी मूलभूत सुविधाओं की हो, हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है।
केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सुरेन्द्र तेवतिया को दिलाया विश्वास पृथला में भी नहीं रहने दूंगा कोई विकास की कमी
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र तेवतिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पृथला क्षेत्र के मौजिज लोगों के बीच आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है और इसके लिए वह श्री तेवतिया का धन्यवाद करते है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार विकास का पहिया पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में घूम रहा है, उसी प्रकार पृथला क्षेत्र भी विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा।
औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो रहे पृथला क्षेत्र का और करेंगे विपकास: मूलचंद शर्मा
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो रहा है और किसी भी जिले के विकास में उद्योगों का अह्म योगदान होता है इसलिए इस क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा।
चार राज्यों की तर्ज पर नगर निगम चुनावों में भी बजेगा भाजपा का डंका
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी संयुक्त रूप से कहा कि चार राज्यों में भाजपा ने विकास और सुशासन का नारा देते हुए दोबारा सरकार बनाई है और इन चुनावों के परिणामों से साबित हो गया कि देश की जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति वही पुराना विश्वास कायम है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में होने वाले निकाय व निगम चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी का डंका बजेगा।
होली कार्यक्रम में रागनियों का भी जमकर बरसा रंग
रागनी कलाकार नरदेव बैनीवाल की टीम ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को रागनियां व होली के रसिया सुनाकर उपस्थितजनों को मंत्रमुगध कर दिया।होली मिलन समारोह में सुप्रसिद्ध रागनी कलाकार नरदेव बैनीवाल की टीम ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को रागनियां व होली के रसिया सुनाकर उपस्थितजनों को मंत्रमुगध कर दिया।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश डागर, पूर्व चेयरमैन जिला परिषद चौ. बिजेंद्र चांट, बिजेंद्र तेवतिया पाल प्रधान, बेगराज सरपंच अलावलपुर, दानी पूर्व सरपंच, रणजीत सरपंच, लुकरी सरपंच, नरबीर पूर्व सरपंच, रणसिंह पूर्व सरपंच, महेंद्र अग्रवाल सरपंच, खेमचंद सैनी, नरेश सरपंच मच्छगर, पूर्व सरपंच राजेश अटाली, भूपेश रावत, निशांत हुड्डा, राजेश शर्मा सरपंच, क्षत्रिय सभा के प्रधान राजेश रावत, किरणपाल सरपंच, धर्मपाल सरपंच, हरज्ञान, पवन सिंह, राजपाल सरपंच, निखिल बीसला, सूबे नंबरदार, नरेश सरपंच, दीपक चौधरी पार्षद, राकेश गुर्जर पार्षद, सुरेंद्र हुड्डा, हरीश धनखड़, बिटटू शर्मा, विकास रावत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


फोटो- वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र तेवतिया होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा, अटाली के पूर्व सरपंच राजेश चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी तेवतिया का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए।