Deprecated: Optional parameter $query_type declared before required parameter $number is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 849

Deprecated: Optional parameter $order declared before required parameter $number is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 849

Deprecated: Optional parameter $custom_content declared before required parameter $content is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 984

Deprecated: Optional parameter $paragraph_number declared before required parameter $content is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 984

Deprecated: Optional parameter $depth declared before required parameter $output is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451

Deprecated: Optional parameter $args declared before required parameter $output is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451

Deprecated: Optional parameter $sub_title declared before required parameter $the_post is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/plugins/class-tielabs-fbinstant-articles.php on line 100
हमारे पास मोदी जैसे नेता कांग्रेस के पास क्या: कृष्णपाल गुर्जर – DeshAajTak
अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

हमारे पास मोदी जैसे नेता कांग्रेस के पास क्या: कृष्णपाल गुर्जर

केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का दावा चेयरमैन चुनाव में पलवल में होगी भाजपा की बडी जीत


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

कृष्णपाल गुर्जर का दावा पलवल में जीतेगा कमल का फूल, सुभाष चौधरी और करण दलाल की लडाई तीरे-चौथे नंबर की
देशपाल सौरोत
पलवल, 14 जून। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि आज देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हैं इसलिए निकाय चुनाव में भी अब शहर की छोटी सरकार में एक और इंजन जोडकर ट्रिप्पल इंजन की सरकार बनानी होगी तभी देश-प्रदेश व शहर के विकास की रफ्तार बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में देश में ऐसे नेता हैं जिनपर देश की जनता को विश्वास है और उनके नाम पर चुनाव जीते जाते हैं, कांग्रेसी बताएं कि उनके नेता(राहुल गांधी)में क्या खूबी है जिसका बखान पर जनता के समक्ष कर सकें। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज देश विकास के मामले में शिखर पर है वहीं उन्होंंने भारत का गौरव विश्व स्तर पर बढाया है। उन्होंने कहा कि पलवल सहित समूचे हरियाणा में हो रहे निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी तो पहले ही हार मान चुकी है हां कुछ स्थानीय नेता जरूर किसी ना किसी के कंधे पर रखकर बंदूक चलाने की कोशिश कर रहे हंै। अगर वह उतने ही मजबूत होते तो अपने सिंबल पर चुनाव लड़ते, लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे क्योंकि प्रदेश की जनता मोदी-मनोहर की सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को पसंद कर रही है।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मंगलवार को पलवल के होटल पॉस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला, बढख़ल की विधायक एवं पलवल में निकाय चुनाव की संयोजक सीमा त्रिखा, हथीन के विधायक प्रवीण डागर,पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला प्रभारी दिनेश घिल्लौड, नगर परिषद में भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. यशपाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ. हरेंद्र पाल राणा, जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित, पूर्व जिला अध्यक्ष एलडी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजीव कत्याल व योगेंद्र सहरावत आदि पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस बात का ध्यान रखें कि भाजपा का चेयरमैन विकास कर सकता है, अन्य के चुनाव जीतने पर वह यही कहकर लोगों को गुमराह करता रहेगा कि हमारी सरकार नहीं है एमएलए व एमपी व मंत्री नहीं हैं: कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सभी पलवल वासी इस बात को ध्यान रखें कि विकास की जो रफ्तार केंद्र में मोदी सरकार, प्रदेश में मनोहर सरकार के होने से हो रही है वो ही रफ्तार पलवल के अंदर भी रहे। उसके लिए जरुरी है वह भाजपा प्रत्याशी डॉ. यशपाल को वोट करें। और अगर आप ऐसी कल्पना भी करें कि कोई निर्दलीय या विपक्षी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव जीतकर आता है तो वह चुनाव जीतकर हमेशा यह बहाने आपको देता रहेगा कि हमारी सरकार नहीं है इसलिए हम विकास नहीं कर पा रहे हैं। जैसा कि दिल्ली सरकार ऐसे बहाने लगाकर जिम्मेदारी से बचती रहती है। उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आप सभी शहरवासी, नगर परिषद क्षेत्रवासी समझदार हैं। आप भली-भांति जानते हैं कि विकास को निरंतर अगर आगे बढ़ाना है तो आपको भाजपा को चुनना है। हम जानते हैं कि आप सभी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर भरोसा करते हैं विश्वास करते हैं।
भाजपा राज में पलवल में हुए रिकार्ड विकास: गुर्जर
केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आपने देखा होगा कि पहले पलवल से फरीदाबाद की दूरी तय करने में कितना समय लगता था और अब कितना लगता है। आप समय की बचत कर रहे हो। शहर में एलिवेटिड फ्लाईओवर बनने से जाम की समस्या का स्थाई समाधान हुआ है । और जो विपक्षी लोग यह कहते हैं कि ये फ्लाईओवर 6 लाइन होना चाहिए था, तो मैं आप सभी के माध्यम से बताना चाहता हूं कि विपक्ष के रहते तो यह प्रस्तावित ही नहीं था। विपक्ष ने तो पलवल शहर को दो हिस्सो में बांटने की कोशिश शुरू कर दी थी जिसमें एक पुल अगर अलावलपुर चौक के पास से आगरा चौक के पास प्रस्तावित था। उनके पास एलिवेटिड फ्लाईओवर बनाने का कोई प्रावधान ही नहीं था। ऐसे में उनका यह कहना उल्टा उनके न हुए कार्य को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम बहुत शानदार रोड यहां से जेवर एयरपोर्ट तक बना रहे हैं जिसमें मुश्किल से 40 मिनट का समय आपको जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगेगा वहीं पेलक में केजीपी पर ऊपर उतार-चढ़ाव देने की वजह से शहर के अंदर बाहर का ट्राफिक कम आएगा। हमारी पलवल को मेडिकल कॉलेज देने की भी योजना को हमने पलवल अंदर जिम, बहुत शानदार कम्यूनिटी सेंटर दिए, रजवाहो के पुलों को पक्का कराया । शहर के अंदर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम की स्थापना भाजपा की सरकार में हुई। भाजपा की सरकार में अनेकानेक विकास कार्य हुए और आगे भी विकास कार्य दुगनी तिगनी रफ्तार से बढ़ेगी ऐसा वादा मैं आप सभी के माध्यम से पलवल की जनता को करना चाहता हूं। पलवल की जनता ने लोकसभा चुनाव में उसके बाद विधानसभा चुनाव में हमें भरपूर प्यार एवं समर्थन दे चुकी है। हमारा विश्वास है कि नगर परिषद के चुनाव में भी पलवल की जनता में अपना विशेष प्यार विशेष समर्थन विशेष सहयोग अवश्य देगी।
लाईनपार इलाके मेंं भाजपा सरकार ने किए विकास, अबकी बार चेयरमैन बनने पर लाईनपार इलाके पर और अधिक विकास का रहेगा फोकस: दीपक मंगला
पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने लाईनपार इलाके का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में तो इस इलाके में निकला नहीं जाता था लेकिन उन्होंने अपने विधायक काल में यहां एक कम्यूनिटी सैंटर, पलवल का सबसे भव्य व सुंदर पॉर्क के अलावा पीने के पानी व सीवर की व्यवस्था के अलावा लाइन पर वाला एरिया जिसमें से 70 से ज्यादा सडक़ें बनवाई। कांग्रेस के शासन काल में फाटक पार वाली कॉनोलिया में कभी कुछ विकास नहीं हुआ। सुविधाओ में ये दूर दराज के देहात से भी खराब था। देख कर कभी ऐसा नहीं लगा ये शहर की कालोनी है। इनकी हालत बस से बदतर थी। इनकी हालत को सुधारने का बीड़ा भी भाजपा सरकार ने उठाया और हम आपसे वादा करते हैं नगर परिषद में हमारी छोटी सरकार बनते ही हम लाइन पर वाला जो भी ईलाका है उसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे। पिछले दिनों कोरोना काल के चलते विकास कार्यों में ढि़लाई जरूर आई है लेकिन इसकी रफ्तार को और तेज करके लाईनपार मोहन नगर, कैलास नगर, इसलामाबाद, हरि नगर आदि सभी इलाकों का सम्पूर्ण विकास कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पलवल में भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. यशपाल को जिताकर डबल इंजन की सरकार में एक और इंजन जोड दें ताकि यहां विकास की रफ्तार को और अधिक बढ़ाया जा सके।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button