देशपाल सौरोत की रिपेार्ट
पलवल, 18 सतंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल न्यू कॉलोनी पलवल के बैज अलंकरण समारोह व सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम बड़े ही जोश में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल बतौर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलन की प्रथा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच पर आईआईटी के महान शिक्षकों द्वारा सभा को संबोधित किया गया। वहीं बच्चों ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के प्रो. वाइस. चेयरमैन एसपी लाल ने भी अपने भाषण में सभी अभिभावकों व छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
मिहिर गांधी हेड ब्वॉय तो हेड गर्ल के रूप में अक्षिता का हुआ चयन
तदोपरांत अलंकरण समारोह के अंतर्गत उपस्थित अतिथिगण द्वारा नवनिर्वाचित सभी छात्रों को बैज प्रदान किए गए। विद्यालय के हेड ब्वॉय के रूप में मिहिर गांधी व हेड गर्ल के रूप में अक्षिता का चयन किया गया। अपने-अपने सदन के ध्वज के साथ में खड़े सदन के कप्तान, उप कप्तान, प्रीफेक्ट ,कक्षा प्रतिनिधि एवं अन्य सदस्य अत्यंत मनमोहक व जोश में दिखाई दे रहे थे। क्रीडा कप्तान, उप-कप्तान, अनुशासन कप्तान, शैक्षिक सहगामी गतिविधि कप्तान, उपकप्तान, सभी को बैज प्रदान किए गए । तदोपरांत सभी ने शपथग्रहण की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों के जन्म दिवस समारोह को मनाते हुए उनके द्वारा केक भी कटवाया गया व विभिन्न कक्षाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से समारोह को और भी अधिक ऊर्जावान व आनंदमय बना दिया। समारोह के दौरान उपस्थित सभासदों ने कार्यक्रम का भरपूरआनंद लिया।
डीपीएस पलवल सदैव सफलता के क्षेत्र में नए आयाम छूता रहे: अशोक बघेल
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने अभिभावकों ,शिक्षकों व बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी को शुभ आशीष देते हुए संदेश दिया कि डीपीएस पलवल सदैव सफलता के क्षेत्र में नए आयाम छूता रहे। जो सपना शिक्षा के क्षेत्र में एसपी. लाल जी ने देखा है उसे साकार करने में वे सदैव उनके साथ हैं। बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीकी युग है अत: सफल होने के लिए शिक्षा के साथ तकनिकी ज्ञान से जुडऩा अति आवश्यक है।
बैज अलंकरण बच्चों को सिखाता है जिम्मेदारियां निर्वहण करने का कौशल: एसपी लाल
विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन एसपी लाल ने कहा यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहां नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भमिकाएं और जिम्मेदारियां देकर जिम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें शक्तिशाली और देखभाल करने का आजीवन कौशल सिखाता है। युवा नेता न केवल मार्गदर्शन करते हैं, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हैं कि उनकी रणनीतिक योजना, समस्या समाधान संगठनात्मक और संचार कौशल के साथ अंतर कैसे करें।
बच्चे देश का भविष्य: नीलम सांधा
विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सांधा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। यहाँ से पढ़ कर कोई राजनीति के क्षेत्र में आएगा, कोई आई.ए.एस.बनेगा, कोई आई.पी.एस.बनेगा तो कोई डॉक्टर व इंजीनियर होगा। आगे आप जिस भी क्षेत्र में जाएँ अपने साथ अपने परिवार, जिले के साथ स्कूल का भी नाम रोशन करेंगे।
Leave a Reply