देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 27 अक्टूबर। आज का दिन पलवल के लिए विकास की शाही सौगात लेकर आया जब फरीदाबाद में आयोजित जन उत्थान रैली में पलवल से सोनीपत के लिए केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ बनने वाले ऑर्बिटल रेलवे कॉरिडोर का शिलान्यास देश के गृह मंत्री अमित शाह व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की उपस्थिति में किया गया। पलवल से सोनीपत तक 126 किलोमीटर ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण 5618 करोड़ की लागत से किया जाएगा।
ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पलवल के विकास में साबित होगा मील का पत्थर: दीपक मंगला
पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने फरीदाबाद रैली के लिए जाते हुए इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा प्रभारी विप्लव देव, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का विशेष आभार जताते हुए कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण से निश्चित रूप से पलवल में विकास के बहुआयामी द्वार खुलेंगे और क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे और पलवल देश के औद्योगिक पटल पर विशेष उपस्थिति दर्ज कर सकेगा।
मनोहरलाल की सरकार के 8 सालों ने खोल दि पलवल के विकास के द्वार: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश में सरकार द्वारा बीते 8 वर्ष में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए गए हैं जो पिछले 70 साल के शासनकाल पर भारी पड़े हैं, विशेष रुप से पलवल जो पिछली सरकारों में उपेक्षा का शिकार रहा वहां पर मोदी जी और मनोहर जी की सरकारों ने विशेष ध्यान देकर विकास की निरंतरता बनाए रखी है और आने वाले आगामी समय में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
125 बडी बसों व सैंकडों गाडियों में सवार हजारों कार्यकर्ताओं के बडे काफिला को किया रवाना
इससे पहले सुबह सवेरे ही विधायक दीपक मंगला के नेतृत्व में आज पलवल विधान सभा क्षेत्र से 125 बडी बसों व सैंकडों गाडियों में सवार हजारों कार्यकर्ताओं का एक बडा काफिला रैली में हिस्सा लेने के लिए पलवल से रवाना हुआ। विधायक मंगला ने इस बडे काफिले की स्वयं अगवानी करते हुए झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला उन्होंने जयघोष के साथ वातावरण को पूर्णरूप से भाजपामय बना दिया।