देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 23 फरवरी। असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर पृथला ने हरियाणा विधानसभा में पेश किए गए बजट को पूरी तरह से दिशाहीन और इसे गरीब विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि बजट थोथा चना-बाजे घना वाली कहावत को चरित्रार्थ करते हुए पूर्णरूप से नीरस बजट साबित होगा क्योंकि इस बजट से किसी भी वर्ग को कोई लाभ होने वाला नहीं है। बजट में मात्र लीपा-पोती और दिखावा करने की कोशिश की गई है तथा बजट जमीनी वास्तविकता से कोसों दूर है। इससे किसी का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की आर्थिक हालत खराब है। युवाओं के रोजगारी के लिए कुछ नहीं है। किसान, मजदूर, नौजवान, गृहणियों, मध्यमवर्गीय परिवारों, व्यापार व उद्योग किसी भी वर्ग की जरुरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। गरीबों के लिए व सामाजिक क्षेत्रों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में औद्योगिक जिला पलवल-फरीदाबाद की जरूरतों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।