
फोटो-डीपीएस पलवल में आयोजित स्पैकटर्म कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करतीं एसएसपी जसलीन कौर, श्रीमती रानी लाल व अन्य।
डीपीएस पलवल में आईपीएस जसलीन कौर ने बच्चों के साथ अनुभव सांझा कर जीवन में आगे बढऩे की दी प्रेरणा
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 6 नवंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल में आयोजित स्पैकटर्म कार्यक्रम में बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में प्रदर्शित नृत्य व संगीत की रंगारंग प्रस्तुति देकर समारोह को मनमोहक बनाते हुए जमकर समां बांधा। इस अनूठे और भव्य कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी जमकर धमाल किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विश्व के अलग-अलग 20 देशों की संस्कृति को अपने ही अंदाज में प्रस्तुत किया जो नजारा देखने लायक था। अपने नाम के अनुरूप यह कार्यक्रम वसुधैव कुटुम्बकम के मुख्य उद्देश्य के लिए समर्पित रहा। जिले की एएसपी जसलीन कौर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जबकि समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन एसपी लाल ने की। कार्यक्रम के शुरू में छात्र-छात्राओं ने अपने ही अंदाज में स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया।
आईपीएस अधिकारी एएसपी जसलीन कौर से प्रभावित हुए बच्चे
मुख्यअतिथि जिले की आईपीएस अधिकारी एएसपी जसलीन कौर ने अपना अनुभव बताते हुए छात्रों को संबोधित किया तथा छात्रों द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों का उत्तर भी दिया तथा प्रतिभाशाली छात्रों को उन्नति की दिशा में बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही देश-प्रदेश का विकास संभव है इसलिए इसलिए जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए अपना लक्ष्य तय कर शिक्षा को समर्पित हों बच्चे।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है डीपीएस- एसपी लाल
इस मौके पर स्कूल के प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में विश्वास करता है। इसलिए उनका प्रयास है कि यहां के बच्चों को भी दिल्ली-मुम्बई जैसे बडे महानगरों की तर्ज पर शिक्षा मिल सके। उन्होंने बच्चों से अपना लक्ष्य तय कर कठिन परिश्रम करने की अपील की। उन्होंने सफलतम कार्यक्रम के स्कूल स्टाफ व बच्चों का बधाई भी दी।
प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा ने प्रस्तुत की विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट
स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा ने विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उप-प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सांधा ने जताया सभी का आभार
विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सांधा ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी का स्वागत कर आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को उन के जीवन से प्रेरित होने के लिए प्रेरणा दी।
ये भी रहीं मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर श्रीमति रानी लाल, मुख्याध्यापिका सुचारिता, ज्योति आर्य आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थीं।

फोटो-डीपीएस पलवल में आयोजित स्पैकटर्म कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करतीं एसएसपी जसलीन कौर, प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल, रानी लाल व अन्य।

फोटो-डीपीएस पलवल में आयोजित स्पैकटर्म कार्यक्रम में विश्व के 20 देशों की संस्कृति पर अपनी आदाकारी प्रस्तुत करते बच्चे।