
फोटो-पलवल की न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी में आयोजित सभा भाजपा में शामिल कराते विधायक दीपक मंगला।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 14 नवंबर। कांग्रेस के युवा नेता मेहताब सिंह डागर ने अपने सैकडों समर्थकों सहित कांग्रेस का हाथ छोड भाजपा का कमल थाम लिया। न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी में आयोजित एक सभा में भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं पलवल के विधायक दीपक मंगला ने सभी युवाओं को भाजपाई पटका पहनाकर उन्हें विधिवत पार्टी में शामिल कर पूरा मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व विधायक दीपक मंगला को गाडियों व मोटरसाईकिलों के लंबे काफिले के साथ एक जलूस की शक्ल में सभा स्थल तक लाया गया जहां उनका पगडी बांधकर जोरदार स्वागत कर अपने खुले समर्थन का ऐलान किया। इस मौके पर लोगों में भारी जोश था तथा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल व विधायक दीपक मंगला के पक्ष में जमकर जयघोष करते हुए विधायक दीपक मंगला को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए उन्हें जन-नेता बताया।
मोदी-मनोहर के नेतृत्व में देश-प्रदेश पकड़ रहा है विकास की रफ्तार: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी-मनोहर के नेतृत्व में आज देश-प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ रहा है। इसी का परिणाम है कि लोगों का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चल रही मनोहरलाल सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं तथा निश्चित रूप से बिना पर्ची खर्ची के युवाओं को जो रोजगार मिल रहा है, उसका प्रभाव युवाओं को पार्टी की ओर आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब से वह विधायक बने हैं पलवल का अभूतपूर्व विकास हुुआ है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आगामी 20 नवंबर को पलवल में होने वाली विशाल रैली में बढ़-चढक़र भाग लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल के विचार सुनने की भी अपील की।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर हथीन के विधायक प्रवीण डागर, जिला पार्षद कुलबीर देशवाल, कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला, भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र शर्मा, जिला ग्रीवेस कमेटी के सदस्य पूर्व पार्षद प्रवीण ग्रोवर, हरेन्द्र तेवतिया सहित अनेकों भाजपा नेता मुख्यरूप से मौजूद थे।