अंतर्राष्ट्रीय
रीना अग्रवाल बनीं अग्रवाल वैश्य समाज की महिला जिलाध्यक्ष
पलवल की प्रमुख महिला समाजसेविका हैं रीना अग्रवाल

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 19 मार्चं। जिले की प्रमुख समाजसेविका श्रीमती रीना अग्रवाल को अग्रवाल वैश्य समाज पलवल की महिला जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के निर्देश पर महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला सर्राफ ने की है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रीना अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सोंपी गई है वह उसे पूरी निष्ठा और लगन से पूर्ण करने का भरसक प्रयास करुंगी। उन्होंने कहा कि वह अग्रवचाल समाज के लिए के लिए कार्य करेंगी।