अंतर्राष्ट्रीय

भाजपा ने विकास से अछूते रहे वर्गों को भी मुख्यधारा से जोड़ा: खलील आजाद

बोले: कृष्णपाल गुर्जर और राव इन्द्रजीत की जीत पीएम मोदी के नारे 400 पार को करेगी साकार

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 20 मार्च। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन खलील आजाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सही मायनों में हर वर्ग का हितैषी नेता की संज्ञा देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को एकता के सूत्र में बांधा है, विकास से अछूते रहे वर्गों को भी मुख्यधारा से जोड़ा है और युवाओं को स्टार्टअप की ताकत देकर आत्मनिर्भर बनाया है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया सैल्यूट कर रही हैं । उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज अब पूर्व 98 प्रतिशत जिन पार्टियों और नेताओं को अपना मत देता रहा है उन्होंने केवल मात्र वोट के लिए इस्तेमाल किया है जबकि भाजपा राज में सही मायनों में मेवात का विकास हुआ है। यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो 400 पार का नारा दिया है वह हर हालत में पूरा होगा।
न पहाड है और न खाई है इस बार मोदी ही हमारा भाई है: खलील आजाद
हिंद-मुस्लिम भाईचारा सोहार्द के प्रतीक पूर्व चेयरमैन खलील आजाद ने एक नारा बालते हुए न पहाड है और न खाई है इस बार मोदी ही हमारा भाई है.. उन्होंने कहा कि जनता ने सबका साथ सबका विकास की सोच रखने वाली भाजपा सरकार बनानी है। आपको यह तय करना होगा कि देश में विकास की गाड़ी पटरी से न उतर पाए, इसलिए फिर से मोदी लाना जरूरी है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर चोट करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों केवल वोट के लिए याद किया जाता है और हमेशा ठगा गया है। हमेशा पलवल व गुडग़ांव के मेवात क्षेत्र के लोगों ने अब से पूर्व जिन पार्टियों को बढ़-चढक़र 98प्रतिशत तक वोट दिया लेकिन वो कभी लोगों के दु:ख दर्द में खड़े नहीं मिले। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद-पलवल लोकसभा क्षेत्र से केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व गुडग़ांव लोकसभा से केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह भारी बहुमत से विजय प्राप्त की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बडी ताकत देकर भारत देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शहीद हसन खां मेवाती का शहीदी दिवस प्रदेश स्तर पर मनाकर यह दिखा दिया कि असली हमदर्द कोन है। इसलिए अब लोकतंत्र के पर्व में देश के लिए अपनी वोट रूपी सही आहुति देने का समय आ गया है। हम सभी को हिंदु-मुस्सिम को भुलाकर देशहित में फेंसला लेना होगा क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकासात्मक सोच के चलते वह दुनिया के सिरमौर हैं। वह कोरोना जैसी महामारी में भी देश को बचाते हैं और दुनिया के अन्य गरीब देशों की भी मदद करते हैं। यही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक और मैडिकल ताकतों को भी भारत की ओर देखना पड़ा और सराहना पड़ा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button