चुनाव में भाजपा को वोट की चोट से चलता करे जनता: केसर डागर
मोहना में किसानों के धरने पर बोले- अपने बीच का नेता चुनें लोग

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
मोहना, 24 मार्च। लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ इनैलो नेता चौधरी केसर डागर ने भाजपा सरकार को हर मोर्चा पर विफल करार देते हुए लोगों से आह्वान किया है कि वह आने वाले लोकसभा चुनावों भाजपा को वोट की चोट से चलता करें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है अपने-पराए की पहचान करने का इसलिए आने वाले चुनावों में ऐसे लोकसभा प्रत्याशी को चुनें जो आपके बीच का हो और आपके हक-हकूक की आवज बन सके। केसर डागर रविवार को मोहना में धरना-प्रर्दशन कर रहे लोगों को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा राज में किसान भुखमरी के कगार पर: केसर डागर
इनैलो नेता केसर डागर ने भाजपा को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि 2022 में किसान की आय दो गुना करने का वादा किया था लेकिन अब 2024 आ गया किसान भुखमरी के कगार पर है। किसान को एमएसपी भी नहीं मिला है और किसान की फसल का रेट भी व्यापारी तय करता है। उन्होंने कहा कि मोहना में रोड पर कट की मांग को लेकर किसान बैठे हैं और किसानों की कोई सुनने वाला नहीं और बडे ही दुख की बात है कि यहां के मंत्री और सांसद चुप्पी सादे बैठे हैं। उन्होंने भाजपा पर झूठ व जुम्ले फेंकने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि अब चुनावी समय है ऐसे में अपने बीच का नेता चनें। जो आपकी आवाज को संसंद में उठा सके और हर वक्त आपके हर सुख दुख में खडा रह सके। उन्होंने कहा कि आज नेता पद पाकर व्यापारी बन जाते हैं इसलिए ऐसे नेताओं से बचना होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की इस लडाई में वह शुरू से ही उनके साथ हैं और न्याय मिलने से उनके साथ ही रहेंगे।