अंतर्राष्ट्रीय

केसर डागर ने ठोकी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से इनैलो टिकट पर अपनी प्रबल दावेदारी

बोले-सांसद बना तो पलवल-फरीदाबाद दोनों जिलों का होगा सर्वांगीण विकास

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 27 मार्च। लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ इनैलो नेता चौधरी केसर डागर ने फरीदाबाद-पलवल लोकसभा सीट से इनैलो टिकट पर अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब भाजपा रूपी जुम्लेबाजों को अपनी वोट की ताकत का एहसास करना होगा और आज आम गरीब आदमी के साथ-साथ युवा, महिला, किसान व बेरोजगारों की कसौटी पर केवल इनैलो ही खरी उतरेगी क्योंकि ताऊ देवीलाल के सपनों की पार्टी इनैलो ही सही मायनों में हर वर्ग की हितैषी पार्टी है। उन्होंने दावा किया कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो यहां की जनता निश्चित रूप से मुझे सांसद बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व अभय सिंह चौटाला को प्रदेश में बडी ताकत प्रदान करेगी, क्योंकि दोनों जिलों की सभी 9 विधानसभा सीटों पर उनकी मजबूत पकड है। उन्होंने दावा किया कि अगर वह सांसद बने तो पलवल और फरीदाबाद दोनों जिलों में समानता से सर्वांगीण विकास होगा। श्री डागर बुधवार को पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट की चोट से करें चलता: केसर डागर
इनैलो के वरिष्ठ नेता चौधरी केसर डागर ने भाजपा सरकार को हर मोर्चा पर विफल करार देते हुए लोगों से आह्वान किया है कि वह आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट की चोट से चलता करें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है अपने-पराए की पहचान करने का इसलिए आने वाले चुनावों में ऐसे लोकसभा प्रत्याशी को चुनें जो आपके बीच का हो और आपके हक-हकूक की आवज बन सके और जहां हरियाणा में विधायक अभय चौटाला ने सही मायनों में विपक्ष की आवाज बनने का कार्य किया है वहीं मैने भी समय-समय पर लोगों के दुख: दर्द को बांटने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला देश में पहले ऐसे नेता हैँ जिन्होंने किसानों के दर्द मेें शामिल होकर विधायक पद से त्याग पत्र दिया। उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी करार देते हुए मोहना में धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों का मुद्दा उठाते हुए किसानों को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की कोई सुनने वाला नहीं और बडे ही दुख की बात है कि यहां के मंत्री और सांसद चुप्पी सादे बैठे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!