प्रशासन व सरकार की लापरवाही से गई मासूम बच्चों की जान: नीरज गुप्ता
महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे पर कांग्रेस प्रवक्ता ने जताया गहरा दुख

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद। महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस चालक की लापरवाही से आधा दर्जन बच्चों की हुई असामयिक मौत पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सीधे तौर पर इस हादसे के लिए प्रशासन व सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर प्रशासन और सरकार समय पर चेती होती, तो आज मासूम बच्चों की जान नहीं जाती। श्री गुप्ता ने कहा कि स्कूल संचालक लालच में इस कद्र डूब चुके हंै कि अब वह किसी भी नियम कायदे को तोडने से नहीं घबराते, यहां तक कि सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल का खुलना सरकार और प्रशासन की कमजोर कड़ी को दर्शाता है।
उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए: नीरज गुप्ता
श्री गुप्ता ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में ऐसे अनेकों स्कूल है, जहां नियमों को ताक पर रखा जाता है, अभिभावकों से मोटी मोटी फीस वसूली जाती है, लेकिन उनके मासूम बच्चों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी जाती, उन्होंने कहा सरकार व प्रशासन को ऐसे स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए और उनके नियम व कानूनों की सख्ती से पालना करवाने के लिए कड़ा कदम उठाना चाहिए, तभी भविष्य में ऐसे हादसे रूक पाएंगे।