जिला अदालत पलवल में लगाया स्वास्थय जांच शिविर
अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद तथा जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लगा शिविर
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिर्पोट
पलवल,5 दिसंबर। अम़ृता हॉस्पिटल फरीदाबाद तथा जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान वीरवार को पलवल के ं जिला बार रूम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आँखो की जाँच, बी.पी व शुगर की जांच व साथ में दवाईयाँ भी प्रदान की गई। शिविर का संयोजन जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान विक्रम वशिष्ठ ने किया जबकि शिविर की अध्यक्षता सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया व जिला उपायुक्त हरीश वशिष्ट, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रशांत राणा व जिला बार के प्रधान रविंद्र चौहान ने की।
शिविर में 150 वकीलों की हुई स्वास्थ्य जांच
शिविर में 150 वकीलों की आँखो की जाँच, बी.पी व शुगर की जांच की गई। जांच के दौरान कई वकीलों को चश्मा का नंबर भी बताया गया। वकीलों की जांच अम़ृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के चिकित्सकों ने की। शिविर का अवलोकन कर इस पुनीत कार्य के लिए जिला बार अम़ृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के चिकित्सको की सराहना की।
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पुनीत कार्य
न्यायाधीश व डी.सी ने कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर लगते रहने चाहिए। वकीलों को भी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। शिविरों के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की सही जांच हो जाती है और किसी भी बीमारी का पता लग जाता है। ऐसे में वे समय पर उपचार ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह भी धर्म का कार्य है। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सद्स्यो ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया औऱ बार के गनमान्य सदस्य उपस्थित थे।