अंतर्राष्ट्रीय

सात समंदर पार से दुल्हन लाया हरियाणवी छोरा..

विदेशी बहु गांव में लगा रही देशी ठुमके, फ्रांस के पेरिश से आई बहु को देखने लग रहा लोगों का तांता

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,15 दिसंबर। कहते हैं कि प्यार जाति-बंधन और देश ही सीमाएं भी नहीं देखता। प्यार का जुनून जब चढ़ता है तो वह सभी सीमाओं लांघ देता है। जी हां यहां कलवाका गांव निवासी अमित नरवार फ्रांस के पेरिश शहर से विदेशी बहु लाकर इन दिनों खूब चर्चाओं में है। चार साल पहले विदेशी लडकी से हरियाणवी छोरे को हुआ प्यार अब परवान चढ़ा है। अमित और सीसेल मैरिली की शादी पलवल के विष्णु गार्डन में पूरे हिन्दू रीती-रिवाज से हुई, विदेशी बहु को देखने के लिए गांव की महिलाओं और ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। वहीं अपने पति और ससुराल के लोगों के साथ विदेशी बहु हरियाणवी गानों पर हरियाणवी ठुमके लगाकर सबका मन मोह रहीं हैं।
कैसे और कहां हुआ दोनों का प्यार
बता दें कि गाव कलवाका के रहने वाले 30 वर्षीय अमित नरवार की दोस्ती फ्रांस देश के पेरिश शहर की रहने वाली सीसेल मैरिली से उत्तराखंड़ के ऋषिकेश में हुई, कोरोना काल से पहले सन् 2019 में ऋषिकेश में अमित योगा टीचर की जॉब करता था और उन दिनों सीसेल मैरिली भी ऋषिकेश में योगा सीखने के लिए 2 महीने का कोर्स करने के लिए आई थी, पहली नजर में ही दोनों में प्यार हो गया। लेकिन सीसेल मैरिली अपना योगा कोर्स करने के बाद वापिस फ्रांस चली गई। उन दिनों कोरोना काल होने की वजह से दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई और कुछ दिनों तक दोनों के बीच विडिओ कॉल पर ही बात होती रही। इसी दौरान अमित के परिवार वाले उसकी शादी किसी और लडकी से करना चाह रहे थे तो अमित ने अपने प्यार की कहानी अपने परिवार वालों को बता दी, लेकिन परिजनों से शादी के लिए सहमति नहीं बन पाने के बाद नवंबर 2021 को अमित अपना घर और नौकरी छोडकर अपने प्यार को पाने के लिए सात समंदर पर फ्रांस चला गया। जहां सीसेल मैरिली आर्ट में मास्टर्स थी तो उनकी फ्रांस में सरकारी नौकरी लग गई। दोनों फ्रांस में ही लिव इन रिलेसन में रहने लगे। और अमित नरवार की भी फ्रां्रस में ही योगा टीचर की नौकरी लग गई। सन् 2022 से 2024 तक वो दोनों फ्रंास में ही एक साथ रहे। सीसेल की पिता की कैंसर से मौत हो चुकी थी परिवार में उनका भाई और मां हैं फिर उन्होंने शादी करने का फैसला लिया और अपने माता- पिता से शादी की बात की तो उनका परिवार भी शादी के लिए राजी हो गया, फिर उन्होंने भारत आकर अपने परिवार के साथ गत 12 दिसम्बर 2024 को पलवल में एक मैरिज हॉल में पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ सीसेल मैरिली से शादी कर ली। पूरा परिवार और गांव के लोग इस शादी से खुश हैं, और सीसेल की सरकारी नौकरी होने की वजह से ही वो दोनों अब फ्रांस में ही रहना चाहते हैं और यहां परिवार के पास भी आते रहेंगे।
क्या कहती हैं सीसेल मैरिली
वहीं अमित की पत्नी सीसेल मैरिली ने बताया की 2019 में वह भारत के ऋषिकेश में योगा सीखने के लिए आई थी तभी पहली ही नजर में अमित से उन्हें प्यार हो गया। वो शादी करने के लिए भारत आई हैं, यहां उन्हें खूब प्यार मिला और परिवार के सभी लोग उनकी शादी से खुश हैं। अभी उनका इरादा फ्रांस में में ही रहना चाहते है। ससुराल वालों को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें हिंदी भाषा नहीं आती लेकिन वह हरियाणवी गानों पर डांस करती हैं और कई गाने तो वह हिंदी में गाती भी हैं। हिंदुस्तान की रीति रिवाज उन्हें खूब पसंद हैं।


फोटो- शादी बंधन में बंधे फ्रांस की सीसेल मैरिली व अमित नरवार को आर्शीवाद देते परिजन।

फोटो- फ्रांस की सीसेल मैरिली जिसे हरियाणा के अमित नरवार से हुआ प्यार।

फोटो- फ्रांस की सीसेल मैरिली को मेंहदी लगाती हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button