देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 30 जनवरी। पलवल जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित एसके शर्मा को नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पलवल जिला का जिला संयोजक(कनवीनर) नियुक्त किया है। पार्टी संगठन में यह महत्वपूर्ण नियुक्ति हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया व सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल द्वारा जारी लिस्ट मेें की गई है। एसके शर्मा जिले के पुराने वरिष्ठ कांग्रेस नेता के साथ-साथ प्रमुख शिक्षाविद भी हैं। पलवल के आगरा चौक स्थित नेशनल हाईवे पर जेसीबी मार्डन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के संचालक भी हैं।
कांग्रेस नेतृत्व का जताया आभार
कांग्रेस संगठन में अपनी नियुक्ति पर नव-नियुक्त जिला संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता एसके शर्मा ने कांग्रेस के समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपीं है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत विपक्ष के रुप में आमजन की आवाज सडक से लेकर विधानसभा तक उठाने का काम कर रही है, भाजपा सरकार को हरियाणा में बने सौ दिन का समय बीत चुका है, लेकिन भाजपा का विकास ढूंढे नहीं मिल रहा है, यह केवल कागजों में विकास करते है, जबकि जमीनी स्तर पर यह शून्य है।