अंतर्राष्ट्रीय

भीड के लिहाज से पलवल जिले का रिकार्ड तोडेगी मुख्यमंत्री सैनी की होडल रैली:हरेन्द्र रामरतन

होडल के विधायक ने मुख्यमंत्री की रैली को सफल बनाने में झोंकी ताकत

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 28 अप्रैल। होडल के भाजपा विधायक हरेन्द्र रामरतन ने दावा किया है कि आगामी 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह के सम्मान में होने वाली रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी,जो भीड के लिहाज से पलवल जिले मेें हुई अबतक की सभी रैलियों का रिकार्ड तोडने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि होडल की अनाज मंडी में होने वाली इस रैली को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है और वह गाजे-बाजे के साथ हजारों की संख्या में इस रैली में शिरकत कर बृज की धरती पर मुख्यमंत्री के पहले आगमन को ऐतिहासिक बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के सभी गांव व शहर के वार्डों का दौरा कर लोगों को पर्सनल तौर पर आमंत्रित भी किया है। इस दौरान लोगों से मिले अपार स्नेह से वह पूरी तरह से आश्वास्त हैं कि जनता इस रैली में भारी संख्या में शिरकत कर उन्हें आर्शीवाद देगी।
होडल विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा मुख्यमंत्री सैनी की रैली: हरेन्द्र
विधायक हरेन्द्र रामरतन ंने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा होडल विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। वह स्वयं मौके पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं वहीं इस जनसभा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन सहित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके अलावा रैली को लेकर प्रशासनिक तौर पर पलवल जिले के डीसी-एसपी भी सभास्थल, हेलीपैड का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों और पहलुओं पर बारीकी से जायजा ले चुके हैं।
लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील
उन्होंने क्षेत्र की 36 बिरादरी व हर वर्ग के लोगों से आह्वान किया है कि वह 30 अप्रैल को भारी से भारी संख्या में पहुंच मुख्यमंत्री नायब सैनी के विचार सुनें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button