जोगेन्द्र सौरोत मर्रोली बने जिला पलवल ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान
जाट धर्म में आयोजित ट्रक मालिकों की एक बडी पंचायत में सर्व-सम्मति से हुआ चुनाव
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,13 मई। यहां नेशनल हाईवे स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित जिला पलवल के ट्रक मालिकों की एक बडी पंचायत में गठित की गई जिला पलवल ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन का अध्यक्ष जोगेन्द्र सौरोत मर्रोली को चुना गया है। बैठक में पलवल जिले के बडी संख्या में ट्रक मालिकों ने भाग लिया। पंचायत में सुरेश चौधरी ने जोगिंदर सौरोत मर्रोली का नाम का प्रधान पद के लिए प्रस्ताव किया जिसपर नरेश गर्ग द्वारा समर्थन किया गया इसके पश्चात बैठक में मौजूद सभी ट्रक मालिकों ने दोनों हाथ उठाकर सर्व-सम्माति से जोगेन्द्र सौरोत प्रधान चुन लिया गया और यूनियन की शेष कमेटी बनाने का अधिकार भी प्रधान को दे दिया गया। मौके पर यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि पहलगाम के हमले के बेाद देश में हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के मध्य बने युद्व जैसे हालातों में उन्हें सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जो भी कार्य दिया जाएगा वह कार्य देश हित में पूरा सहयोग किया जाएगा।
नवनियुक्त अध्यक्ष ने जताया सभी का आभार
बाद में नवनियुक्त प्रधान जोगेन्द्र सौरोत मर्रोली ने सभी का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि वह यूनियन के हित में पूरी ईमानदारी से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
पंचायत में सरदार जसवीर सिंह, राजू गुर्जर, वेद गुर्जर, राकेश शर्मा, लवली ढींगरा, प्रदीप फगाना, सरदार सुखदेव सिंह, गोविंद सिंह, सुरेश डागर, नरेंद्र सरपंच, राजकुमार हुड्डा, सतवीर कुंडू, मनोज ठाकुर, अनीश चौहान, प्रमोद, दिशा सरदार, सानू चट्टानी, निर्मल, रोहतास रावत, मुकेश ठाकुर, बिल्लू, मोनू, मदन, राजेंद्र सिंह व रवि कुमार आदि मुख्यरूप से मौजूद थे।