
फोटो- नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप समारोह में मंचासीन केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक हरेन्द्र रामरतन, पूर्व विधायक दीपक मंगला, डीसी डॉ. हरीश वशिष्ठ व अन्य।
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का किया शुभारंभ, 26 राज्यों से आई टीमों के 600 से अधिक महिला एवं पुरूष खिलाड़ी ले रहे भाग
पूर्व विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक हरेन्द्र रामरतन भी रहे विशेष रूप से मौजूद
देशपाल सौरोत/ब्यूरो रिपोर्ट
पलवल, 29 अगस्त। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार खेलों को समर्थन देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेल सकें और आगे बढ़ सकें। खेल मेडल जीतने का ही नहीं बल्कि दिलों को जीतने का भी माध्यम है। खेल सबका है और सबके लिए है। राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है। यह हमें सिखाता है कि असफलता भी सफलता की ओर बढऩे का पहला कदम है। केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर शुक्रवार को भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के भव्य शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सीनियर वर्ग की हरियाणा व छत्तीसगढ़ की टीमों का विधिवत् मैच शुरू भी करवाया वहीं ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ भी दिलाई।
जिला प्रशासन की ओर से हुआ स्वागत
कार्यक्रम में जिला के डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर का जहां जिला प्रशासन की ओर से पगडी पहनाकर व शॉल पहनाकर स्वागत किया वहीं एसडीएम ज्योति ने होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन व नगराधीश अप्रतिम सिंह ने पलवल के पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार रहे दीपक मंगला का शॉल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में नगर परिषद केे चेयरमैन डॉ. यशपाल, ब्लॉक समिति की चेयरमैन के प्रतिनिधि भगत सिंह घुघेरा, किसान मोर्चा गुडग़ांव के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, यागेन्द्र सहरावत, महेन्द्र भडाना, एसपी वरूण सिंगला व पूर्व विधायक केहर सिंह रावत भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
खेलों में हरियाणा का बज रहा डंका: कृष्णपाल गुर्जर
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि खेलों में हरियाणा का डंका हमेशा बजा है। चाहे राष्ट्रीेय स्तर के खेल हो या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल हों, हरियाणा के खिलाडिय़ों ने राज्य और देश को गौरवांवित किया है। ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स सहित सभी अंतर्राष्ट्रय खेलों में देश को सर्वाधिक मेडल दिलाने में करीब दो फीसदी आबादी वाले इस राज्य का अहम योगदान रहता है। खेलों के मैदान में हरियाणा के खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन के पीछे राज्य की खेल नीतियां है, जो खिलाडियों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। प्रदेश में जहां अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडियों को बड़ी रकम इनामी राशि के तौर पर दी जाती है, वहीं नौकरी के साथ साथ खेलों की तैयारी के दौरान भी वित्तीय मदद दी जाती है।
खेल दिवस लोगों को शारीरिक फिटनेस, खेल और समग्र स्वास्थ्य के महत्व की याद दिलाता है- गुर्जर
केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस लोगों को शारीरिक फिटनेस, खेल और समग्र स्वास्थ्य के महत्व की याद दिलाता है। केंद्र सरकार द्वारा इस दिन विभिन्न खेल योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, जैसे कि खेलो इंडिया मूवमेंट, जिसकी घोषणा 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।
दीपक मंगला व हरेन्द्र नागर संबोधन
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार रहे पलवल के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक मंगला व होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन ने अपने-अपने संबोधन में नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में भाग ले रहे खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करता है। खेल हमें अनुशासन, संघर्ष और टीमवर्क की भावना भी सिखाते हैं। उन्होंने पलवल व होडल में विकास कार्यों के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार भी व्यक्त किया।
बॉक्स
पुरूषों की नेटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने आंध्र प्रदेश व गुजरात को दी मात
पलवल में आयोजित चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में पुरुष खिलाडियों की प्रतियोगिता में केरल व झारखंड के मुकाबले में केरल विजेता रही जबकि चंडीगढ़ व तमिलनाडू के मैच में दोनो टीमों ने बराबरी पर छूटीं वहीं दिल्ली व तमिलनाडू के मैच में दिल्ली विजेता रही। इसके अलावा चंडीगढ़ व हिमाचल के बीच मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम विजेता रही तथा मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के मैच में महाराष्ट की टीम विजयी रही। छत्तीसगढ़ व असम के मैच में छत्तीसगढ़ विजयी रही। हरियाणा व आंध्र प्रदेश के मैच में हरियाणा विजेता रही। वहीं महाराष्ट्र व ओडिशा में महाराष्ट्र विजेता रही। छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड मैच में उत्तराखंड विजेता रही। राजस्थान व पश्चिम बंगाल में राजस्थान विजेता रही। पंजाब व कर्नाटक के मैच में पंजाब की टीम विजेता रही। वहीं हरियाणा व गुजरात के मैच में हरियाणा की टीम विजेता रही।
महिला खिलाडियों के मैच
इसी प्रकार महिला खिलाडियों की प्रतियोगिता में असम बनाम चंडीगढ के मैच में असम की टीम विजेता रही। तेलांगना बनाम तमिलनाडू के मैच में तेलांगना की टीम विजेता रही। केरल बनाम मध्य प्रदेश के मैच में केरल विजेता रही। राजस्थान बनाम पश्चिम बंगाल के मैच में राजस्थान की टीम विजेता रही। छत्तीसगढ़ व पंजाब के मैच में पंजाब टीम विजयी रही। केरल व पांडिचेरी के मैच में केरल की टीम विजेता रही। हिमाचल व महाराष्ट्र के मैच में महाराष्ट्र विजेता तथा राजस्थान व उत्तर प्रदेश के मैच में राजस्थान की टीम विजेता रही।
इस नेशनल नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में देशभर के 26 राज्यों के 600 महिला एवं पुरूष खिलाडी भाग ले रहे हैं।
