
फोटो- पलवल जिले के बडे गांव मंडकौला में आयोजित ग्रामीण सभा में मंचासीन केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला व प्रवीण डागर तथा अन्य।
केन्द्रीय मंत्री गुर्जर बोले- हमारे पास नरेन्द्र मोदी जैसे नेता कांग्रेस के पास बताने को क्या?
आरोप-कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष भारत की लोकतांत्रिक परंपरा को तार-तार करने में जुटा
देशपाल सौरोत/ब्यूरो रिपार्ट
पलवल, 31 अगस्त। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस सहित विपक्ष पर करारी चोट करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में देश में ऐसे नेता हैं जिनपर देश की जनता को विश्वास है, जबकि देश में कांग्रेस के पास जनता को बताने के लिए क्या है? देश में एक तरफ देशभक्त मोदी जैसे नेता हैं तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में लिप्त पारिवारिक पार्टियों के नेता हैं जो देश की जनता को गुमराह करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज देश विकास के मामले में शिखर पर तथा देश में भाजपा के 11 साल बेमिशाल बनकर उभरे हैं। ऐसे में कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष हताश व निराश है और ऊल-जलूल बयानबाजी कर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। गुर्जर ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि आज कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष, चाहे राहुल गांधी हों या महुआ मोइत्रा, भारत की लोकतांत्रिक परंपरा को तार-तार करने में जुटा है। सत्ता पाने की अधीरता में वे इस स्तर तक गिर चुके हैं कि भाषा और आचरण दोनों ही तालिबानी मानसिकता का प्रतीक बनते जा रहे हैं। कभी देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वरिष्ठ नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग, तो कभी उनकी पूज्यनीय स्वर्गीय माता जी के विरुद्ध अमर्यादित नारेबाज़ी, यह सब विपक्ष की सोच और संस्कारों का आईना है। और जब देश के गृह मंत्री अमित शाह जी का सर कलम करने जैसी तालिबानी धमकियां दी जाती हैं, तब यह साफ हो जाता है कि विपक्ष ने राजनीति को वैचारिक संघर्ष से गिराकर नफरत और हिंसा की दलदल में उतार दिया है। उन्होंने कहा कि केवल चुनावी हार की पीड़ा में देश को दांव पर लगाने जैसी हरकत करना न केवल शर्मनाक है, बल्कि राष्ट्र के लिए घातक भी है। भारतीय राजनीति की वह परंपरा, जिसमें मतभेद तो थे पर मनभेद नहीं, जिसमें प्रतिस्पर्धा थी पर द्वेष नहीं—उसे विपक्ष ने पूरी तरह तिलांजलि दे दी है। परिणामस्वरूप आज उनकी भाषा न केवल सडक़-छाप और अमर्यादित हो चुकी है, बल्कि लोकतंत्र की गरिमा के लिए भी गंभीर खतरा बन गई है। लेकिन जनता इनकी असलियत को समझती है और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता फिर से इन्हें हार का स्वाद चखएगी। श्री गुर्जर पलवल जिले में कारना, मंडकौला, मंढनाका सहित कई गावों में अपने दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। इस मौकेे पर उनका जहां पगडी बांधकर और फूलों की बडी माला से जोरदार स्वागत किया गया वहीं उन्हें पलवल के कारना से समर्थकों द्वारा गाडियों के लंबे काफिले के साथ ले जाया गया। इस मौके पर नरेन्द्र मोदी, नायब सिंह सैनी व कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।
ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
केन्द्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार रहे, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला, हथीन के पूर्व विधायक प्रवीण डागर व केहर सिंह रावत, भाजपा किसान मोर्चा गुडगांव के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल, ब्लॉक समिति की चेयरमैन के प्रतिनिधि भगत सिंह घुंघेरा, पूर्व पार्षद महेन्द्र भडाना व योगेन्द्र सहरावत के अलावा केन्द्रीय मंत्री के विशेष कार्य अधिकारी किरणपाल खटाना आदि मुख्यरूप से मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने देश को आगे ले जाने के लिए एक तैयार किया विजन: कृष्णपाल गुर्जर
केन्द्र्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने देश को आगे ले जाने के लिए एक विजन तैयार किया है। ताकि देश को सशक्त भारत और श्रेष्ठ भारत बनाया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व भर में भारत की एक अलग पहचान कायम की है तथा विश्व के शीर्ष नेता मोदी की लोकप्रियता का बखान करते हैं। हमारे पास लोगों को बताने के लिए इतनी उब्लाधियां हैं जिनका विस्तार से वर्णन करने के लिए कई दिन भी कम पडेंगे जबकि कांग्रेस का इतिहास भ्रष्टाचार से भरा पडा है। उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या, केदारनाथ,महाकाल का अलग स्वरूप निकलकर सामने आया है।
भाजपा ने राज में विकास कार्यों से नई सदी का नया भारत देखने को मिल रहा: गुर्जर
गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार के विकास कार्यों से नई सदी का नया भारत देखने को मिल रहा है। देश की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ मजबूत हो रही है और भारत देश अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व की तीन महाशक्तियों में शुमार हो रहा है। भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया है जबकि कांग्रेस की सरकार में आए दिन नए घोटाले सामने आते थे। भाजपा ने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नीतियां नियत से बनती हैं अगर नियत सही है तो नीतियां सही बनेंगी। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार के 11 साल में शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पानी,सडकों का निर्माण किया गया है।
हरियाणा में हो रहा सबका-साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य: कृष्णपाल
केन्द्रीय मंत्री गुर्जर ने कहा कि भाजपा के पहले 2 टर्म के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फिर अब नायब सिंह सैनी की नीति सबका साथ सबका विकास के तहत पलवल जिले में विकास का पहिया घूम रहा है। जिले में अनेक परियोजनाओं पर काम पूरा किया गया है। उन्होंने पलवल जिले के विकास का जिक्र करते हुए केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने मिलकर पलवल को हरियाणा का पहला ऐसा जिला बना दिया है जो आज कनेक्टिविटी में नंबर-वन बन गया है। केजीपी-केएमपी, मुम्बई बडौदरा एक्सप्रेस-वे के अलावा यहां से बनने वाली रेलवे कोरिडोर, पलवल में बनने वाली आईएमटी तथा जेवर ऐयरर्पोट से सीधे जुड़ाव के बाद पलवल की तस्वीर ही बदल जाएगी। और यह क्षेत्र औद्योगिक रूप से भी मजबूत हो जाएगा। उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई मांगों को शीघ्र से शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया।
पलवल जिले के असल विकास पुरूष हैं कृष्णपाल गुर्जर: दीपक मंगला
इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार रहे, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने अपने संबोधन में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को सही मायनों में विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए कहा कि पिछले लगभग 11 साल में उन्होंने क्षेत्र की जनता के विकास केे लिए कुछ मांगा है उससे भी बढक़र दिया है और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल व मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष हमारे मजबूत वकील बनकर इलाके के विकास की वकालत की है।
मंढनाका में वीरेन्द्र शर्मा के संयोजन में भी हुआ स्वागत
वहीं इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा गुडग़ांव के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा के संयोजन में गांव मंढऩाका शशपाल महावली के निवास पर भी केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पगडी पहनाकर स्वागत किया गया।