
फोटो-स्व. देवीलाल जयंति रैली को सफल बनाने के लिए पलवल के गावों में सभा करते इनैलो के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया।
महाराजा नाहर सिंह के प्रपौत्र एवं इनैलो के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने ताऊ देवीलाल सम्मान दिवस रैली को सफल बनाने के लिए चलाया अभियान
देशपाल सौरोत/ब्यूरो रिपोर्ट
पलवल, 23 सितंबर। पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल जयंति के अवसर पर आगामी 25 सितंबर की रोहतक में आयोजित सम्मान दिवस रैली को सफल बनाने के लिए अमर शहीद महाराजा नाहर सिंह के प्रपौत्र एवं फरीदाबाद-पलवल लोकसभा क्षेत्र से पूर्व इनैलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने आज पलवल के आधा दर्जन गावों में लोगों से रूबरू हो रैली में भारी से भारी संख्या में पहुंचने का न्यौता दिया। इस दौरान उनका लोगों द्वारा फूलमलाओं व पगडी पहनाकर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत कर उन्हें रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या मेें पहुंचने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने रैली में लोग ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सोंपी।
25 सितंबर की रोहतक रैली में पहुंचने वाली भीड भाजपा सरकार को चलता करने की देगी गवाही: सुनील तेवतिया
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए अमर शहीद महाराजा नाहर सिंह के प्रपौत्र एवं फरीदाबाद-पलवल लोकसभा क्षेत्र से पूर्व इनैलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए लोगों से आह्वान किया है कि झूठ व जुम्लों की सरकार से निजात पाने के लिए हम सबको एकजुट हो संघर्ष का बिगुल फूंकना होगा और इसकी शुरूआत 25 सितंबर को पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल की जयंति पर रोहतक में होने वाली विशाल सम्मान दिवस रैली से होगी। उन्होंने दावा किया हरियाणा के कौने-कौने से आ रही आवाज से वह पूरी तरह से आश्वास्त हंै कि यह रैली प्रदेश के इतिहास में अबतक की सबसे बडी और ऐतिहासिक रैली होगी जो जिसमें लाखों की संख्या मेें पहुंचने वाली जनता इनैलो सुप्रीमो चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में भाजपा सरकार को प्रदेश से चलता करने की गवाही देगी। साथ ही रैली में पलवल जिले से पहुंचने वाले हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति भी बृज क्षेत्र की अनूठी छाप छोडने का कार्य करेगी। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि वह आगामी 25 सितंबर की रोहतक रैली में भारी संख्या में पहुंंचकर प्रदेश की भाजपा सरकार को चलता करने के लिए इनैलो के पक्ष में अपनी हुंकार भरें।
हर मोर्चा पर विफल साबित हो रही सरकार: सुनील तेवतिया
इनैलो के वरिष्ठ नेता सुनील तेवतिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में भाजपा की सरकार ने केवल लोगों में जात-पात का जहर घोलने और धर्म के नाम पर बांटने और प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। युवा बेरोजगारी के दलदल में फंस रहे है और युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है। आम आदमी त्राही-त्राही कर रहा है और इस सरकार से लोगों का अब पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है।
अभय चौटाला में स्व.देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला का रूप देख रही हरियाणा की जनता: सुनील तेवतिया
इनैलो नेता सुनील तेवतिया ने कहा कि अगर सही मायने में देश के कोई किसानों के मसीहा थे तो वह स्व. चौधरी देवीलाल थे, जिन्होंने हमेशा ही किसानों व कमरे वर्ग के लिए काम किया और देश मेें सबसे पहले बुजुर्गों का सम्मान बढाने के लिए हरियाणा में वृद्धावस्था सम्मान पैंशन लागू की। उन्हीं के बताए मार्ग पर चलते हुए स्व. चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में 36 बिरादरी व हर वर्ग के विकास को आगे बढाया। उनके शासन में अधिकारी भी लोगों के बीच में जाते थे और लोगों का काम करते थे, अधिकारियों में मुख्यमंत्री का खौफ होता था इसलिए अब फिर से हरियाणा में देवीलाल जैसे नेता की आवश्यकता है, जो उनके आदर्शों पर चलते हुए प्रदेश की भलाई कर सके। ऐसे में केवल और केवल अभय चौटाला ही ऐसे नेता हैं जो स्व. चौधरी देवीलाल व ओमप्रकाश चौटाला के बताए मार्ग पर चलते हुए हरियाणा में फिर से ताऊ देवीलाल के सपनों की सरकार चला सकते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह 25 सितंबर को रोहतक रैली में पहुंचकर अपने नेता चौधरी देवीलाल को श्रद्धांजलि दें और इनेलो के सुप्रीमो अभय चौटाला के हाथों को मजबूत करें।