
फोटो-कृष्णपाल गुर्जर केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार व दीपक मंगला, पूर्व विधायक पलवल।
पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने निर्माणाधीन पुल खोलने की रखी थी मांग, जो केन्द्रीय मंत्री ने की पूरी
देशपाल सौरोत/ब्यूरो रिपोर्ट
पलवल/फरीदाबाद, 18 अक्तूबर। केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिपावली पर्व पर पलवल के लोगों को हाईवे पर बघौला में लगने वाले जाम से मुक्ति का बडा तोहफा दिया है। यहां नेशनल हाईवे पर बघौला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज को आज शनिवार से जनता के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव एवं पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने शुक्रवार को पलवल आए केन्द्रीय मंत्री गुर्जर के समक्ष दिपावली के अवसर पर बघौला निर्माणाधीन ओवरब्रिज को जनता के लिए खोलने की मांग रखी थी, जिसे मानते हुए केन्द्रीय मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देकर उनकी इस बडी मांग को पूरा होने से यहां ट्रैफिक जाम मुक्त करने का जिला के लोगों का सपना साकार हो गया। हालांकि अभी इस पुल का विधिवत् उद्घाटन नहीं हुआ है लेकिन जनता की सुविधा के लिए फिलहाल इसे खेल दिया गया है। उद्घाटन बाद में होगा।
कई सालों से हो रहा था बघौला पुल निर्माण, जिसके चलते यहां रहता था जाम ही जाम
केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ही कराया था पुल निर्माण, तब पलवल के विधायक थे दीपक मंगला
बता दें कि पिछले कई सालों से नेशनल हाईवे पर बघौला में जाम ही जाम रहता था। वर्षों के बाद नेशनल हाईवे अब जाम मुक्त होगा। यहां नेशनल हाईवे नंबर-19 पर निर्माणाधीन बघौला फ्लाईओवर अब लगभग बनकर तैयार हो गया है और सालों के लंबे इंतजार के बाद आज से इस फ्लाईओवर पर अब फर्राटा वाहन दौडेंगे। इस पुल निर्माण के बाद अब दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर रोजाना गुजरने वाले लाखों लोगों को बडा लाभ होगा वहीं पलवल वासियों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि पलवल से फरीदाबाद आने-जाने के लिए इस सफर को तय करने में रोजाना लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पडता था। नेशनल हाईवे-19 पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ही बघौला में पुल निर्माण कराया था। लेकिन इस पुल के बनने में कई साल लग गए जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को रोजाना कई-कई घंटे जाम में फंसा रहना पडता था। त्यौहारों के सीजन में तो यह पुल निर्माण लोगों के लिए आफत बन जाता था और लोग घंटो जाम के झाल में फंसे रहते थे। अब इस पुल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव एवं पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने शुक्रवार को पलवल आए केन्द्रीय मंत्री गुर्जर के समक्ष दिपावली के अवसर पर बघौला निर्माणाधीन ओवरब्रिज को जनता के लिए खोलने की मांग रखी थी। केन्द्रीय मंत्री ने जनहित को देखते हुए एनएचएआई अधिकारियों को इस पुल पर आवाजाही के निर्देश दे दिए हैं जिससे अब इस पुल पर लोगों का आवागमन शुरू हो गया है। और वर्षों के बाद लोगों के चेहने पर मुस्कान लौटी है।
बघौला पुल शुरू होने से लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद-पलवल की जनता को मिलेगा बडा लाभ
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि राष्टï्रीय राजमार्ग-19 पर बघौला में बनाए गए इस पुल से पलवल की जनता के साथ-साथ पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता को भी इसका बडा फायदा होगा। इस पुल के शुरू होने से पलवल-फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और अब बदरपुर बॉर्डर से करमन बॉर्डर तक राष्टï्रीय राजमार्ग-19 पर आवागमन में लोगों को और अधिक सुगमता व सुविधा रहेगी। मात्र 45 मिनट में अब बदरपुर बॉर्डर से करमन बॉर्डर तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने लोगों को दिपावली की शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने इस पुल निर्माण के लिए केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों के हितार्थ कार्य करती है।
बघौला पुल शुरू करने पर केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार: दीपक मंगला
हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव एवं पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने इस पुल के निर्माण का श्रेय पूृरी तरह से केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दिपावली के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गुर्जर ने पलवल-फरीदाबाद के लोगों को यह बडा तोहफा दिया है, जिससे लाखों लोगों को बडा लाभ होगा। क्योंकि इस पुल निर्माण से यहां लोगों को जाम में फंसकर रहना पडता था, जिससे अब मुक्ति मिल गई है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के इस सर्वमान्य त्योहार दिपावली पर अब लोग समय पर पहुंंच परिवार की खुशियों में शामिल हो सकेंगे और इसके लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बारमबार धन्यवाद और आभार है।