फोटो-केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला।
पलवल बना सडक, रेल व हवाई मार्ग कनेक्टिविटी का हब, जल्द बजेगी मैट्रो की सीटी
पलवल तक मैट्रो विस्तार की मिली मंजूरी, गुरुग्राम से वाया फरीदाबाद, जेवर एयरपोर्ट तक दौडेगी रैपिड मेट्रो
देशपाल सौरोत/ब्यूरो रिपोर्ट
पलवल,30 अक्तूबर। पलवल सहित दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से राहतभरी खबर आई है। लंबे इंतजार के बाद बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार की योजना को आखिरकार केंद्र सरकार के शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। अब इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने की राह साफ हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट ने पलवल को मैट्रो का तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही पलवल में भी मैट्रो की सीटी सुनाई देगी। पलवल जिले से जुड़ी यह बडी जानकारी केन्द्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने स्थानीय भाजपा सांसद एवं केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को स्वयं दी है। उनका कहना है कि बल्लभगढ़ से पलवल को मैट्रो से जोडऩे को लेकर सभी प्रक्रियाओं पर जल्द ही कार्य शुरू होगा। इसके साथ ही फरीदाबाद से गुरूग्राम व फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड मेट्रो लाइन की मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इन 2 बडी परियोजनाओं की मंजूरी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है। इन योजनाओं के बाद पलवल देश ही नहीं बल्कि विश्व का ऐसा पहला शहर बन गया है जो कनेक्टिविटी के मामले में अपनी अलग छाप छोडेगा। पलवल का अब सडक़, रेल व वायु मार्ग से सीधा जुडाव होगा। फरीदाबाद-पलवल के बीच इस परियोजना को एनसीआर के दक्षिणी हिस्से के विकास की रीढ़ के रूप में देखा जा रहा है। पलवल के लोगों के लिए यह खबर एक लंबे इंतजार का सुखद अंत है क्योंकि अब मेट्रो का सफर उनके दरवाजे तक पहुंचने वाला है। इससे न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र में रोजगार, व्यापार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।
केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बडी रैली आयोजित कर रखी भी पलवल मैट्रो की मांग
दीपक मंगला थे पलवल से भाजपा विधायक
बता दें कि केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने ही 25 जून 2023 को पृथला रैली में 9 साल बेमिसाल नामक गौरवशाली रैली में उस समय के पलवल के भाजपा विधायक दीपक मंगला की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पलवल तक मैट्रो विस्तार की मांग उठाई थी, जिसे मौके पर ही मानते हुए मनोहरलाल खट्टर ने पलवल तक मैट्रो विस्तार का ऐलान कर जिला के लोगों को बडा तोहफा दिया था और मात्र 2 दिन बाद ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और राइट्स की संयुक्त टीम ने इस मैट्रो परियोजना की टेक्नो-फिजिबिलिटी सर्वे के लिए कार्य भी शुरू कर दिया था। वहीं 2024 में इसी पृथला की धरती पर केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फिर से एक बडी बडी रैली आयोजित कर स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पलवल को मैट्रो का तोहफा देने का ऐलान मंच से करा लिया था। इसके अलावा 2022 में फरीदाबाद को गुडग़ांव से मैट्रो परियोजना से जोडने के लिए भी केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मांग पर ही बडा तोहफा देने की घोषणा हुई थी जिसे अब गुरुग्राम से वाया फरीदाबाद, जेवर एयरपोर्ट तक रेपिड मेट्रो के रूप में मंजूरी मिली है जो इस इलाके के भाग्य को बदलने का कार्य करेगी। इन दोनों परियोजनाओं के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर लगातार शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से कई बार विस्तृत चर्चा कर पूरा कराने के लिए प्रयासरत थे। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल से ही इन योजनाओं को सिरे चढ़ाने की घोषणा कराकर कृष्णपाल गुर्जर सही मायनों में यहां के विकास पुरूष बनकर उभरे हैं।
क्या कहते हैं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर
केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कहना है कि पलवल और फरीदाबाद दोनों जिलों का सर्वागीण विकास ही उनकी पहली प्राथमिक्ता रही है, जिसके तहत वह लगातार प्रयासरत हैं, और इसे पूरा करने में उन्हें बडी सफलता मिली है। पलवल को कनेक्टिविटी के मामले में देश का नंबर वन शहर बनाया गया है। पलवल का जहां केजीपी व केएमपी के माध्यम से दिल्ली-गाजियाबाद व गुडग़ांव जैसे बड़े महानगरों से सीधा जुड़ाव हुआ है वहीं दिल्ली-बडोदरा- एक्सपे्रस-वे को भी पलवल से जोडक़र यहां के लोगों को सीधे मुम्बई जैसे बडे महानगर से जोड दिया गया है वहीं बदरपुर से कोसी बार्डर तक सिक्स-लेन नेशनल हाईवे बनाकर पलवल-फरीदाबाद दोनों जिलों को नेशनल हाईवे पर जाममुक्त करने का कार्य हुआ है। तथा पलवल को सीधे जेवर ऐयरपोर्ट से जोडकर व इसके अलावा हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के तहत पलवल से सोनीपत तक 121 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य से भी यहां विकास के पंख लगेंगे। वहीं फरीदाबाद व पलवल दोनों जिलों में रेलवे लाईन पर अनेकों रेलवे ब्रिज बनाना भी मोदी सरकार की बडी दैन है,इसके अलावा पलवल के दूधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय बनवाकर देश की पहली स्किल यूनिवर्षिटी को भी पलवल जिले के लिए बडी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि पलवल तक मैट्रो विस्तार की मंजूरी, गुरुग्राम से वाया फरीदाबाद, जेवर एयरपोर्ट तक रेपिड मेट्रो दौडने से दोनों जिलों में विकास के पंख लगेंगे। उन्होंने इन बडी परियोजनाओं की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद व्यक्त किया है।
क्या कहते हैं दीपक मंगला
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के राजनैतिक सचिव रहे पलवल के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक मंगला ने पलवल तक मैट्रो विस्तार की मंजूरी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पलवल में मैट्रो की सीटी बजवाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, जिसे पूरा कराने में स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बडा योगदान है। श्री गुर्जर के प्रयासों का ही फल है कि बहुत जल्द पलवल के लोगों को भी मैट्रो का सफर मिलेगा, जिससे यह इलाका भी विकास की गलबहियां भरेगा। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं, क्योंकि इस परियोजना के पूरा होने से मेरा मैट्रो का सपना पूरा होगा और यह परियोजना निश्चित रूप से पलवल के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
