अंतर्राष्ट्रीयचंडीगढ़दिल्लीफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर को केन्द्र सरकार मे 2 बडे मंत्रालय मिलने पर भाजयुमो जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा व समाजसेवी पारस राय के नेतृत्व में युवाओं ने मनाया जश्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर उतरूंगा पूरी तरह खरा : कृष्णपाल गुर्जर

देशपाल सौरोत
फरीदाबाद, 8 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के दूसरे विस्तार मेंं फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ऊर्जा एवं भारी उद्योग जैसे अहम मंत्रालयों का कार्यभार मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज बृहस्पतिवार को इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा के संयोजन में शहर में युवाओं ने जगह-जगह लड्डू बांटकर एवं ढोल नगाड़ों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा एवं युवा समाजसेवी पारस राय ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का मुंह मीठा कराया और उन्हें बुक्का भेंट करके बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के सदस्य रंजीत रॉवल, विकास शुक्ला, आशीष मांटा आदि भी मुख्य रूप से मौजूद थे।
पहले के मुकाबले और अधिक मेहनत करके फरीदाबाद सहित देश के विकास में अपना योगदान देंगे: कृष्णपाल गुर्जर
इस दौरान कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए नवनियुक्त केन्द्रीयउर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उसपर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और पहले के मुकाबले और अधिक मेहनत करके फरीदाबाद सहित देश के विकास में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं और हाईकमान जो उन्हें जिम्मेदारी देती है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाने का पूरा प्रयास करते हैं।
गोल्डी-पारस ने मंत्री को दिलाया विश्वास- सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में नहीं छोडेंगे कोई कोर कसर
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा व युवा समाजसेवी पारस राय ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर को देश में दो अहम मंत्रालय देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद वासियों को जो सम्मान देने का कार्य किया है, उसके लिए यहां की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी। उन्होंने कहा कि श्री गुर्जर के अह्म मंत्रालय में आने से फरीदाबाद के विकास को और गति मिलेगी और आने वाले समय में यह जिला विकास के मामले में और शिखर पर पहुंचेगा। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री को विश्वास दिलाया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके साथ है और देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडेंगे
केन्द्र सरकार में 2 अहम मंत्रालय मिलने से फरीदाबाद का होगा और अधिक विकास: रंजीत रॉवल
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के सदस्य रंजीत रॉवल ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री रहते हुए चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में अभूतपूर्व विकास कार्य कराते हुए सच्चाई व ईमानदारी व कडी महेनत की देश में अनूठी छाप छोठी है, इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उनपर लगातार विश्वास व्यक्त कर रहे है जो हम सब फरीदाबाद वासियों के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि अब फरीदाबाद का और अधिक विकास होगा।
गोल्डी अरोडा व पारस रॉय ने वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी के जन्मदिवस पर काटा केक, बुक्के देकर किया स्वागत
वहीं दूसरी तरफ भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा व प्रमुख समाजसेवी पारस राय के संयोजन में नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी का जन्मदिवस भी आज बडी धूम-धाम से मनाया गया। उन्होंने जहां केक कटवाकर जन्मदिवस की बधाई दी वहीं फूलों के बुक्के देकर देवेन्द्र चौधरी का अभिनंनदन व स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनांए दी। बता दें कि देवेन्द्र चौधरी फरीदाबाद के वरिष्ठ उप-महापौर के साथ-साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र भी हैं। इसलिए आज के इस महत्वूपर्ण दिवस पर उन्हें भी उनके पिता श्री कृष्णपाल गुर्जर जी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की केबिनेट में उर्जा एवं भारी उद्योग जैसे बडे एवं महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार मिलने पर उन्हें भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

फोटो: नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी जी केजन्मदिवस पर उनसे केक कटवाकर अपनी खुशी का इजहार करते भाजपा युवा मोर्चा केे जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा, प्रमुख समाजसेवी पारस रॉय व युवा भाजपा नेता रंजीत रॉवल।  
फोटो: नगर निगम के वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी जी को उनके जन्मदिवस पर बुक्के देकर स्वागत करते भाजपा युवा मोर्चा केे जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button