अंतर्राष्ट्रीयगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीपलवलफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

हरियाणा विधानसभा में उठने वाली दबंग आवाज को पलवल में ही दबाने का काम किया या था दीपक मंगला ने

अबकी बार भी प्रदेश मंत्रिमंडल से चूक न जाए पलवल?

पलवल में 42 वर्ष बाद कमल खिलाने का खिताब बंधा है दीपक मंगला के सर
देशपाल सौरोत
पलवल, 27 दिसंबर। मंगलवार को होने वाले हरियाणा मंत्रिमंडल के विस्तार की सूचना के बाद एकबार फिर से हरियाणा के आखिरी जिला पलवल से भाजपा विधायक दीपक मंगला को मंत्री बनाए जाने की आस बंध गई है। यहां के लोगों को आस है कि अबकी बार पलवल को जरूर उसका हक मिलेगा।
भाजपा के लिए क्यों है दीपक मंगला को मंत्री बनाना जरूरी
बता दें कि पूर्व की भाजपा सरकार में हरियाणा विधानसभा में भाजपा सरकार के लिए हमेशा सरदर्द बने रहने वाले करण दलाल की आवाज को उसी के घर पलवल में दबाने के लिए भाजपा आलाकमान ने पूरी तरह से संघ प्रष्ठभूमि से जुडे दीपक मंगला को मुख्यमंत्री मनोहरलाल के राजनैतिक सचिव के पद पर मनोनीत कर पलवल जिला में भाजपा की जडें मजबूत करने की जिम्मेदारी सोंपी थी। जिसके बाद पूरे पांच साल दीपक मंगला ने न केवल पलवल बल्कि होडल व हथीन में भाजपा का चेहरा बनकर कार्य किया और कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए भाजपा की जड़ों को मजबूत करने का कार्य किया। इसका परिणाम रहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में पलवल जिला की तीनों सीट, पलवल, होडल व हथीन में भाजपा ने जीत हासिल की जिसका श्रेय पूरी तरह से दीपक मंगला को जाता है। इस बडी जीत के बाद पलवल के लोगों को उम्मीद थी कि विधायक दीपक मंगला अवश्य ही हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे लेकिन यहां के लोगों को केवल निराशा ही हाथ लगी लेकिन लोगों की आस नहीं टूटी और लोगों की निगाहें अगले मंत्रिमंडल विस्तार पर टिक गई और लोग मजबूती से विधायक दीपक मंगला के साथ डटे रहे हैं। अब सोमवार को फिर से हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना मिलते ही फिर से यहां के लोगों की आस जग उठी है और लोग दीपक मंगला को मंत्री बनाए जाने की खुलकर मांग कर रहे हैं। वहीं लोगों को डर भी सता रहा है कि कहीं अबकी बार भी होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में फिर से पलवल के हाथ खाली न रह जाएं? अगर अबकी बार भी मंत्रिमंडल में पलवल को जगह नहीं मिली तो उत्तर प्रदेश-राजस्थान की सीमाओं से लगते बृज के क्षेत्र पलवल जिला ही नहीं बल्कि दक्षिण हरियाणा में भाजपा को भारी नुकसान देखने को मिल सकता है?
कौन हैं दीपक मंगला
छात्र जीवन से संघ पृष्ठ भूमि से जुड़े मृदुभाषी दीपक मंगला हरियाणा भाजपा के कदावर नेता हैं, न केवल पलवल जिला बल्कि साथ लगते फरीदाबाद, नूंह, गुरूग्राम, रेवाडी, सोनीपत आदि कई जिलों में अपनी मजबूत पकड रखते हैं। समूचे हरियाणा के वैश्य अग्रवाल समाज में भी गहरी पकड रखने वाले दीपक मंगला पूर्व की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के राजनैतिक सचिव भी रह चुके हैं। जबकि पूर्व में भाजपा के प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहकर एक कुशल संगठनकर्ता का परिचय दे चुके हैं। दीपक मंगला पलवल नगर परिषद के पार्षद भी रह चुके हैं तथा फिलहाल भाजपा हरियाणा के के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं मौजूदा विधायक हैं।
हरियाणा में उठने वाली दबंग आवाजा को पलवल में ही दबाने का काम किया था दीपक मंगला ने
मालूम हो कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि पलवल जिला की तीनों सीटों पर भाजपा को इतनी बडी जीत हासिल हुई है, वहीं खास बात यह है कि सदां से भाजपा के लिए सरदर्द बनने वाले हरियाणा कांग्रेस के दिगगज नेता व पांच बार के विधायक एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के समधी चौधरी करण दलाल को भाजपा प्रत्याशी के रूप में दीपक मंगला ने लगभग 30 हजार मतों के बडे अंतर से हराकर बडी जीत हासिल कर भाजपा के लिए पलवल रूपी सूखे में कमल खिलाकर एक तरह से हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के रूप में उठने वाली दबंग आवाज को पलवल में ही दबाने का काम किया है तथा हरियाणा की हॉट सीट में शामिल पलवल में 42 वर्ष बाद वैश्य अग्रवाल समाज के सर पर सेहरा सजा है। सन् 1977 में जनता पार्टी की टिकट पर मूलचंद मंगला पलवल से विधायक चुने गए थे। उस समय उन्हें हरियाणा सरकार में संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति दे पलवल के लोगों को मान दिया था। अब 42 वर्ष के अंतराल के बाद पूर्व विधायक स्व.मूलचंद मंगला के बाद दीपक मंगला ही सही मायनों में पलवल जिला ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश में वैश्य समाज के राजनीतिक पुरोधा के रूप में उभरकर सामने आए हैं। ऐसे में भाजपा अगर दीपक मंगला को मंत्री बनाती है तो उसे बडा लाभ मिलने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button