
देशपाल सौरोत
पलवल, 19 दिसंबर। भाजपा की जिला मंत्री एवं 6 स्टार पंचायत जनाचौली की निवर्तमान सरपंच गीता सौरोत ने कहा है कि प्रदेश की मनोहर सरकार सही मायनों में महिला हितैषी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के हितार्थ अनेकों योजनाओं को अम्लीरूप प्रदान किया है। उन्होंने महिलाओं से योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया है। श्रीमती गीता सौरोत यहां अलावलपुर चौक के निकट भाजपा की मंडल सचिव क्रांति शर्मा द्वारा आयोजित महिला जागरूक्ता कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा उनका शॉल पहनाकर व फूलों की मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं मौजदू थीं।
सरकार की योजनाओं का लाभ लें महिलाएं: गीता सौरोत
भाजपा की जिला मंत्री एवं 6 स्टार पंचायत जनाचौली की निवर्तमान सरपंच गीता सौरोत ने महिलाओं को संबोधित करते हुए आपकी बेटी-हमारी बेटी, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, पिछडा वर्ग महिला स्मृद्धि योजना, सक्षम योजना, निराश्रित बच्चों को वित्तिय सहायता योजनाओं को लेकर विस्तृत रूप से समझाया साथ ही उन्होंने महिलाओं को कोरोना से बचाव को लेकर वेक्सिीनेशन के लिए भी जागृत किया।
भाजपा की मंडल सचिव क्रांति शर्मा ने जताया सभी का आभार
इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक भाजपा की मंडल सचिव क्रांति शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वह पार्टी के प्रचार व प्रसार में कोई कसर बाकी नहीं छोडेंंगी।
कौन-कौन रहीं मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर संतोषी, शकुंतला देवी, मिथलेश, मीरा, सुनीता, रागनी, सुनीता आदि मुख्यरूप से मौूद रहीं।