अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापलवलफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

दिशाहीन व गरीब विरोधी है बजट: करण दलाल

बजट पर हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री करण दलाल ने दी अपनी प्रतिक्रिया

देशपाल सौरोत
पलवल, 1 फरवरी। हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री करण सिंह दलाल ने केन्द्रीय बजट को पूरी तरह से दिशाहीन और इसे गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट पूर्णरूप से नीरस बजट बजट साबित होगा क्योंकि बजट से किसी भी वर्ग को कोई लाभ होने वाला नहीं है मात्र बजट में लीपा-पोती और दिखावा करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की आर्थिक हालत खराब है। युवाओं के रोजगारी के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा है कि यह चंद पूंजीपतियों के लिए लाया गया बजट है तथा यह जनविरोधी बजट लाया गया है। केन्द्रीय बजट जमीनी वास्तविकता से कोसों दूर है। उन्होंंंने कहा कि किसान, मजदूर, नौजवान, गृहणियों, मध्यमवर्गीय परिवारों, व्यापार व उद्योग किसी भी वर्ग की जरुरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। गरीबों के लिए व सामाजिक क्षेत्रों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में औद्योगिक जिला पलवल-फरीदाबाद सहित हरियाणा प्रदेश की जरूरतों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button