
देशपाल सौरोत
पलवल, 1 फरवरी। हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री करण सिंह दलाल ने केन्द्रीय बजट को पूरी तरह से दिशाहीन और इसे गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट पूर्णरूप से नीरस बजट बजट साबित होगा क्योंकि बजट से किसी भी वर्ग को कोई लाभ होने वाला नहीं है मात्र बजट में लीपा-पोती और दिखावा करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की आर्थिक हालत खराब है। युवाओं के रोजगारी के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा है कि यह चंद पूंजीपतियों के लिए लाया गया बजट है तथा यह जनविरोधी बजट लाया गया है। केन्द्रीय बजट जमीनी वास्तविकता से कोसों दूर है। उन्होंंंने कहा कि किसान, मजदूर, नौजवान, गृहणियों, मध्यमवर्गीय परिवारों, व्यापार व उद्योग किसी भी वर्ग की जरुरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। गरीबों के लिए व सामाजिक क्षेत्रों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में औद्योगिक जिला पलवल-फरीदाबाद सहित हरियाणा प्रदेश की जरूरतों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।