![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/02/goldi-aroda.jpg)
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद, 1 फरवरी। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री एवं जिले के प्रमुख उद्यमी गोल्डी अरोडा ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को पूरी तरह से मनोहरी बजट बताते हुए इसे देश के हर वर्ग का हितैषी करार दिया है। उन्होंने कहा कि बजट कोरोना काल के दौरान आई आर्थिक सुस्ती से मुक्त कराने में सहायक होगा। वहीं बजट ने साबित किया है कि केंद्र सरकार किसानो के कल्याण के लिए कटिबद्ध और समर्पित है इसके अलावा बजट में शिक्षा,स्वास्थ्य ,सुरक्षा, रोजगारा व स्वालंबन पर जोर देते हुए आम गरीब, किसान, दलित, युवा व पिछड़े वर्गों सहित हर वर्ग को लाभ देने की कोशिश की गई है तथा बजट से हर वर्ग लाभांन्वित होंगे। उन्होंने कहा कि बजट शानदार है और इसमें देश के विकास पर भी विशेष फोकस रखा गया है।
बजट में दिखती है मेक इन इंडिया की झलक: गोल्डी अरोडा
भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा ने बजटपर चर्चा करते हुए बजट को प्रगतिशील बजट बताते हुए इसे मेक इन इंडिया वाला बजट बताया है। उनका कहना है कि बजट में जहां हर वर्ग को लाभ देने की कोशिश की गई है वहीं ग्रामीण विकास व किसानों के उत्थान पर विशेष फोकस रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से देश को आर्थिक मजबूती की ओर ले जाने वाला है। उन्होने बजट को एक दूरदर्शी और सकारात्मक बजट बताते हुए कहा कि इस बजट में किसान, व्यापारी, औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा आम आदमी के हितों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ नए भारत की नींव डालेगा।