अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखेलगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापलवलफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

योग मानव समाज को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में पूरी तरह सक्षम: दिनेश घिलौड

ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत द्वारा संचालित हीरालाल योगाश्रम मीसा का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

देशपाल सौरोत
पलवल, 5 फरवरी। राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य एवं हरियारणा योग आयोग के नोडल आफिसर डॉ. रामजीत द्वारा पलवल जिले के गांव मीसा में संचालित हीरालाल योगाश्रम के वार्षिक उत्सव का उद्घाटन भाजपा के जिला प्रभारी डॉ. दिनेश घिलौड ने दीप प्रज्जवलित कर किया जबकि इस अवसर पर हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हरेन्द्रपाल राणा बतौर अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता योग में नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती गीता सौरोत निवर्तमान सरपंच जनाचौली-आलूका द्वारा की गई। कार्यक्रम में वैदिक धर्म प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती, भाजपा की प्रदेश कार्यकार्यकारिण के सदस्य सूरज पांडे व हथीन नगर पालिका के मनोनीत पार्षद जय सिंह चौहान भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में 100 से भी अधिक लडके-लडकियों ने अपने कठिन योग का प्रदर्शन कर करो योग-रहो निरोग का संदेश दिया।
धूमधाम से मनाया योगाचार्य डॉ. रामजीत का 56वां जन्मदिवस
हीरालाल योगाश्रम के वार्षिक उत्सव का आयोजन राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य एवं हरियारणा योग आयोग के नोडल आफिसर डॉ. रामजीत के 56वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे जिन्होंने हर्षोल्लास के साथ योगाचार्य डॉ. रामजीत का जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर सैकडों की तादाद में उनके शिष्यों ने अपने गुरू योगाचार्य डॉ. रामजीत से आर्शीवाद लेकर भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना की।
डॉ. रामजीत जैसे तपस्वी योगी समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं: डॉ. दिनेश घिलौड
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला प्रभारी डॉ. दिनेश घिलौड ने अपने संबोधन में योगाचार्य डॉ. रामजीत द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मीसा के आश्रम में लोगों में योग व आसन की जलाई जा रही अलख के लिए उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि डॉ. रामजीत जैसे तपस्वी योगी समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भी योग को बढावा देने का कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि आज गांव-गांव में योगशालाएं देखने को मिल रहा हैं।
डॉ. रामजीत ने जहां योग में पलवल जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गोरवांन्वित किया है वहीं उन्होंने आजीवन ब्रह्मचारी रहकर एक सच्चे तपस्वी का जीवन जीया है: हरेन्द्रपा राणा
हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हरेन्द्रपाल राणा ने भी अपने संबोधन में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य एवं हरियारणा योग आयोग के नोडल आफिसर डॉ. रामजीत को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. रामजीत ने जहां योग में पलवल जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गोरवांन्वित किया है वहीं उन्होंने आजीवन ब्रह्मचारी रहकर एक सच्चे तपस्वी का का जीवन जीया है। उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त जीवन में योग बहुत जरूरी है। योग से ही मनुष्य स्वस्थ रह सकता है।
योग में ध्यान और संयम बहुत जरूरी: डॉ. रामजीत
हरियारणा योग आयोग के नोडल आफिसर डॉ. रामजीत ने कहा कि योग में ध्यान और संयम बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर, विद्या, धन हमें किसी की भी प्राप्ति के लिए अपना ध्यान केंद्रित करना होता है और वह तभी संभव है जब हम अपने ऊपर संयम रखें। उन्होंने कहा कि योग एक दर्शन है जिससे जीवन को समग्र रूप से देखने की शक्ति प्राप्त होती है। यह मानव समाज को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में पूरी तरह सक्षम है। इससे शरीर व मन पूरी तरह स्वस्थ रहता है। इससे रक्त नलिकायें साफ हो जाती हैं वहीं फेफडे खुल जाते हैं तथा मांस पेशियां एक दम लचीली हो जाती हैं और ऑक्सिजन लेने कि क्षमता अधिक हो जाती है तथा शरीर में उत्पन्न होने वाले विकारों को कम करता है। योगासन से ना केवल हम अपने शरीर की सफाई करते है और उसे अनुसासित करने का एक सफल प्रयास करते हैं।
योग वह साधन है जिसके माध्यम से हम गुप्त और सुप्त शक्तियों पर नियंत्रण कर लेते हैं: गीता सौरोत
कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन कर रहीं योग में नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट गीता सौरोत ने कहा कि योगासन दो शब्द योग व आसन से मिलकर बना है। इसमें शक्ति और अवस्था को योगासन कहते हैं। योग वह साधन है जिसके माध्यम से हम गुप्त और सुप्त शक्तियों पर नियंत्रण कर लेते हैं तथा यह स्वयंं के अस्तित्व को पूरी तरह पहचानने का बहुत ही अच्छा साधन है। योग जीवन को इतना नियंत्रित व संतुष्ट बना देता है की मनुष्य को अपने अंतिम समय में कोई दुख नहीं होता तथा वह यह नहीं सोचता कि वह कितना कुछ अपूर्ण छोडकर जा रहा है। योग शरीर के साथ-2 मानसिक कार्यकलापों की पुनर्शिक्षा है वहीं आसन में शरीर को एक विशेष अवस्था में रखते है जिससे शरीर को स्थायी व मन को शांति मिले। आसन करने से नाडियों व आंतो में सफाई होती है व शरीर में सबलता आती है वहीं मन को शक्ति मिलती है। शरीर के आंतरिक व बाहरी हिस्सों को तंदरुस्त रखता है और शरीर व मन में गहरा सम्बंध है। आसनों के अभ्यास से व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक कमिया दूर हो जाती हैं। इसलिए मनुरूष योगासन से बिमारियों से दूर रह सकता है। योगासन से शरीर को रोगो से लडने की शक्ति, रोगों से बचाव, कार्य करने की क्षमता मे विकास व आत्मचिंतन करने मे शक्ति मिलती है।
कौन-कौन रहे मुख्य रूप से मौजूद
इस अवसर पर हीरालाल योग आश्रम मीसा के प्रधान ओमप्रकाश शास्त्री, उप-प्रधान हीरालाल व सचिव मास्टर धर्मबीर आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थे।

फोटो- अपने 56वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिक उत्सव में कठिन योग को प्रदर्शन करते राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य एवं हरियारणा योग आयोग के नोडल आफिसर डॉ. रामजीत।
फोटो- पलवल के गांव मीसा में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत के जन्मदिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह को संबोधित करते भाजपा के जिला प्रभारी डॉ. दिनेश घिलौड।
फोटो- पलवल के गांव मीसा में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत के जन्मदिवस पर आयोजित वार्षि उत्सव समारोह को संबोधित करते हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हरेन्द्रपाल राण अन्य।
फोटो- पलवल के गांव मीसा में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत के जन्मदिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में कठिन योग का प्रदर्शन करतीं लडकियां।
फोटो- पलवल के गांव मीसा में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत के जन्मदिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में कठिन योग का प्रदर्शन करतीं लडकियां।
फोटो- पलवल के गांव मीसा में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत के जन्मदिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में कठिन योग का प्रदर्शन करते योगी।
फोटो- पलवल के गांव मीसा में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत के जन्मदिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में कठिन योग का प्रदर्शन करतीं लडकियां।
फोटो- पलवल के गांव मीसा में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत के जन्मदिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में कठिन योग का प्रदर्शन करतीं लडकियां।
फोटो- अपने 56वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिक उत्सव में कठिन योग को प्रदर्शन करते राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य एवं हरियारणा योग आयोग के नोडल आफिसर डॉ. रामजीत।
फोटो- पलवल के गांव मीसा में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत के जन्मदिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में कठिन योग का प्रदर्शन करते योगी।
फोटो- पलवल के गांव मीसा में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत के जन्मदिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में कठिन योग का प्रदर्शन करते योगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!