
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर के जन्मदिन पर आज उनके भतौला आवास पर एक उत्सव का सा नजारा देखने को मिला। यहां विधायक समर्थकों ने उत्साह और जोश के साथ बड़ी संख्या में केक काटे और उनको बधाइयां दीं। यहां भतौला पहुंचे लोगों ने विधायक राजेश नागर को फूलमालाओं व बुक्कों से लाद दिया। उन्होंने यहां सैकडों केक काटे और पगडी पहनाकर विधायक को शुभकामनाएं दीं। वहीं अपने प्रिय नेता राजेश नागर के जन्मदिन पर लोगों में इतनी अपार खुशी थी कि यहां ढोल की थापों पर भी लोग जमकर नाचे। वहीं इस अवसर पर लोगों ने श्री नागर के लिए हैप्पी बर्थडे सांग भी गाए और जिंदाबाद के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।
तिगांव क्षेत्र की भलाई के लिए वह नहीं देखते दिन-रात का अंतर
इस अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की भलाई के लिए दिन रात का अंतर नहीं देखते हैं। उनकी एक ही कोशिश है कि समूचे तिगांव क्षेत्र में रहने वाले अमन चैन से रहें और यहां विकास ही विकास हो।
मेरा तिगांव क्षेत्र ही मेरी राजनीतिक जीवन की कार्यशाला
विधायक श्री नागर ने कहा कि जन्मदिवस किसी भी व्यक्ति के लिये बहुत विशेष होता है और मेरे लिए भी है लेकिन मुझे एक बात समझ आती है कि जीवन किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए है। हमें अपने जीवन में लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मैं अपने क्षेत्र की तस्वीर बदलना चाहता हूं। मुझे अपनी विधानसभा के गांव-गांव घूमना, जनता से प्रत्यक्ष रूबरू होना, उनकी समस्याओं को खुद देखना पसंद है। इसके लिए मैं अपने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एवं अन्य मंत्रियों से चर्चा करता रहता हूं। मेरा तिगांव क्षेत्र ही मेरी राजनीतिक जीवन की कार्यशाला है और इसका विकास ही लक्ष्य है।
