देशपाल सौरोत
फरीदाबाद, 8 मार्च। अंतररास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट-3011, इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट-301 के संयोजन दिल्ली तक के लिए कार रैली निकाली गई। फैमिली कोर्ट फरीदाबाद की प्रिंसिपल जज कुमुद गुगनानी व फरीदाबाद की पूर्व मेयर सुमन बाला ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में भाग लेने वाली गाडियों को बहुत ही सुंदर सजाया
रोटरी फरीदाबाद के विभिन्न क्लब की महिलाओं ने रैली मे बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। क्लब की महिलाओं द्वारा रैली में भाग लेने वाली गाडियों को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया। इस रैली में सबसे सुंदर कार, सबसे अच्छा कैरोके म्यूजिक के लिए पुरुस्कार दिए जायेंगे।
रैली में शामिल होने के लिए महिलाओं में रहा उत्साह
रैली में शामिल होने के लिए सुबह से ही महिलाओं का आना शुरू हो गया था। इस अवसर पर महिलाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। रैली में उद्यमी, पेशेवर कार चालक के साथ अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं शामिल हुई। रैली को देख हर कोई उन्हें देखते ही जा रहा था। आस-पास से गुजरने वाले लोग भी महिलाओं को प्रेरित कर रहे थे।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट 3011 से डिस्ट्रिक्ट एडमिन धीरज भूटानी, जोनल चेयर सचिन जैन, को-कन्वीनर रोटेरियन रश्मि भूटानी , असिस्टेंट गवर्नर व को-कन्वीनर डॉ अंजलि जैन, रोटेरियन विकास शर्मा प्रधान रोटरी क्लब आस्था, रोटेरियन योगेश गुप्ता व शीतल गुप्ता प्रधान रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार व निधि अग्रवाल प्रधान रोटरी क्लब फरीदाबाद ट्यूलिपस विशेष रूप से मौजूद रहे ।