
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद, 23 मार्च। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस को पूरे जिले में शहीद सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिले के 20 मंडलों में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज सिंगला की टीम ने कार्यक्रम आयोजित करके शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की प्रतिमाओं एवं चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा व सचिन ठाकुर द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेश सह-मीडिया प्रमुख रंजीत रॉवल भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
देशभक्ति का जज्वा पैदा करें युवा:पंकज सिंगला
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जैसे सरीखे देशभक्तों को कभी भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि छोटी सी उम्र में ही उनमें जो देशभक्ति का जुनून था, उसने पूरी अंग्रेजी हकूमत के दांतों तले चने चबाने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से देशभक्ति का जज्वा पैदा करने का आह्वान किया।
भाजपा ने ही किया शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान: गोल्डी अरोडा
इस मौके पर जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पहली सरकार है, जिसने शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी और उनकी कुर्बानी की गाथा को सामने लाकर लोगों को उससे रूबरू करवाया है, जबकि पूर्व की सरकारों ने केवल और केवल शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को छुपाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज आज हम सभी को शहीद भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव जैसे शहीदों के शहीदी दिवस पर देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए, यही इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
भाजपा ने शहीदों व स्वतंत्रता सैनानियों की कुर्बानियों की गाथा को लोगों तक पहुंचाया: सचिन ठाकुर
भाजयुमो के जिला महासचिव सचिन ठाकुर ने अपने संबोधिन में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अपने अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत कर देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्वा पैदा करें। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने शहीदों व स्वतंत्रता सैनानियों की कुर्बानियों की गाथा को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है।
भाजयुमो के तत्वावधान में प्रदेश के सभी 307 मंडलों तक पहुंचाई शहीदों की मिट्टी: रंजीत रॉवल
भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेश सह-मीडिया प्रमुख रंजीत रॉवल ने बताया कि इस बार शहीदी दिवस इसलिए खास रहा क्योंकि भाजपा युवा मोर्चा कि टीम शहीद भगत सिंह के समाधि स्थल हुसैनीवाला से, जलियावाला बाग से राजगुरू तथा सुखदेव के घरों इन शहीदों की मिट्टी लेकर आई और उन्हें हरियाणा के सभी जिलों में 307 मंडलों तक पहुंचाया गया, जहां आज शहीद सम्मान दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत पर सभी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर इस माटी को नमन किया।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर आदेश यादव, दिगपाल रावत, प्रसांत राणा, जिला सचिव भाजपा रविंदर त्यागी, ओल्ड फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष भाजपा सचिन शर्मा, ओल्ड मंडल अध्यक्ष भाजयुमो गौरव तवंर , धर्मेंद्र भाटी, श्रीचंद गौतम, सविता चौहान एवं अन्य उपस्थित रहे।