
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा के नेतृत्व में शहीद सम्मान यात्रा के तहत भगत सिंह की समाधि स्थल पर पहुंचे भाजपाई, दी श्रद्धांजलि
देशपाल सौरोत
चंडीगढ़। आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की जीवनी के बारे में देश व प्रदेश की युवा पीढ़ी को अवगत करवाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के तहत भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा के नेतृत्व में लगभग 100 भाजपा कार्यकर्ताओं के दल ने अमरीक गली जलियांवाला बाग पहुंचकर शहीद भगत सिंह की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीद भगत सिंह की समाधि की पावन मिट्टी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित किया और उसे हरियाणा के 370 मंडलों में वितरित किया जाएगा, जिससे कि शहीद भगत सिंह व उनके साथियों की वीर गाथों को सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रखा जा सके।
पिछली सरकारों ने इतिहास को छुपाने का काम किया: धनखड़
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का काम किया है, जबकि पिछली सरकारों ने इतिहास को छुपाने का काम किया, लेकिन भाजपा की सोच है कि जब तक देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी से युवा पीढ़ी को जानकारी नहीं मिलेगी, तब तक सशक्त व उन्नत भारत का सपना साकार नहीं होगा इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने यह सराहनीय पहल की है, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा की पूरी टीम कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है।
शहीदों का बलिदान युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेगा: राहुल राणा
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने भी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आगामी 23 मार्च को शहीदी दिवस है, यह वही दिन है, जब भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जैसे सरीखे देशभक्तों ने आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूमा था, इतनी कम उम्र में देश के लिए कुर्बान होने वाले ऐसे शहीद हमेशा सम्मान के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बाद शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदी यात्रा का आयोजन कर रही है, जिसके तहत वह शहीद भगत सिंह की समाधि स्थल पर तो गए ही साथ ही साथ उनके साथी राजगुरू व सुखदेव के गांवों में जाकर उनके परिजनों से भी मिले। उन्होंने कहा कि जो बलिदान देश के लिए इन वीरों ने दिया है वह युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेगा और ऐसे वीरों को हम और हमारे देश की जनता सदैव नमन करती रहेगी।





फोटो- शहीद सम्मान यात्रा में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा।